28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड बेगूसराय: एक फरार आरोपित के घर को बुलडोजर से ढाहा, तो दूसरे ने फौरन कर दिया सरेंडर

बेगूसराय के बखरी निवासी पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों के घरों को जेसीबी से ढाहने की कार्रवाई की गयी. एक आरोपित ने बीच में ही सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसके घर की कुर्की रोक दी गयी.

बेगूसराय के बखरी निवासी पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों के घर पर पुलिस द्वारा बुलडोजर चलवा कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा. अहले सुबह से ही लोगों में चर्चाएं हो रही थी आज आरोपितों के घर पुलिस का बुलडोजर चलेगा. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे आरोपितों के घर पुलिस के पहुंचते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

सरेंडर करने की चर्चा 

कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि घर को ध्वस्त करवाने से अच्छा था कि आरोपित कोर्ट में सरेंडर हो जाता ताकि घर सुरक्षित रहता. कुछ लोग बता रहे थे कि आज सुबह में चर्चा हो रही थी कि आरोपित आज सरेंडर कर देगा लेकिन नहीं कर सका.

हत्याकांड के आठवें दिन पुलिस ने की कुर्की जब्ती की कार्रवाई

कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के घर पर नोटिस चिपकाने के 36 घंटे बाद हत्या के आठवें दिन शनिवार की दोपहर परिहारा ओपी सहित बखरी, नावकोठी तथा खगड़िया जिले के गंगौर ओपी के भारी संख्या में पुलिस बल कुर्की की कार्रवाई में शामिल थे. जिसका नेतृत्व बखरी डीएसपी चंदन कुमार कर रहे थे.

Also Read: अररिया बैंक लूट के जिम्मेदार कौन? प्रभारी थानेदार पर बरसती रही कृपा, बढ़ते गये अपराध पर नहीं हुई कार्रवाई
आरोपितों के घर चला जेसीबी

सबसे पहले हत्याकांड के आरोपित खगड़िया जिले के रानी शकरपुरा निवासी सतेंद्र महतो उर्फ नाथो महतो के पुत्र रोशन महतो एवं प्रियांशू महतो के घर पहुंचे तथा जेसीबी के माध्यम से घर को तोड़फोड़ करने के बाद सभी सामान जब्त कर लिया.

कार्रवाई के दौरान घर से हथियार बरामद

कुर्की जब्ती की इस कार्रवाई के दौरान उस घर से 18 इंच का एक देसी कट्टा,318 बोर के दो एवं बंदूक की दो गोली बरामद की गयी .जिसे गंगौर ओपी प्रभारी को सौंप दिया गया. मामले में एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

आरोपित ने किया सरेंडर

यहां कार्रवाई करने के बाद पुलिस की टीम अभी परिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव में सत्यनारायण महतो के पुत्र नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो का घर बुलडोजर (जेसीबी) से तोड़फोड़ करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान पुलिसिया दबाव के बीच नितेश कुमार ने खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

आत्मसमर्पण करने के कारण रोकी गयी कुर्की

इस बाबत बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण कर दिये जाने के कारण उसके घर कुर्की की कार्रवाई नहीं हो सकी है. समाचार प्रेषण तक अपराधी द्वारा आत्मसमर्पण की जानकारी प्राप्त होते ही जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी खगड़िया के लिए रवाना हो गये हैं.

सुरक्षा के काफी बंदोबस्त

कुर्की को लेकर एक ओर जहां सुरक्षा के काफी बंदोबस्त किये गये थे.वहीं लोगों की भारी भीड़ जुटी रही तथा सबों ने इस निर्मम हत्याकांड की निंदा करते हुए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का जोरदार समर्थन किया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें