मुख्य बातें
Krishna Janmashtami Vrat 2020, Puja Vidhi, Pujan samagri, Katha, Date and time, Muhurat, Aarti: देश के अधिकांशत हिस्से में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है. सभी श्रीकृष्ण मंदिर सज गए हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी. अष्टमी तिथि आज मंगलवार सुबह 9 बजकर 06 मिनट से लेकर 12 अगस्त की सुबह 11 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. वहीं इस बार इन दोनों तिथियों में नक्षत्र का संयोग नहीं मिल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो महीने में अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. रोहिणी नक्षत्र 13 अगस्त को भोर से 3 बजकर 26 मिनट से मिल रहा है. तिथि के अनुसार व्रत पूजन करने वाले मंगलवार को पर्व मनाएंगे. वहीं सूर्योदय तिथि मानने वाले बुधवार को उदया तिथि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे. इससे दो दिनों तक जन्मोत्सव की धूम रहेगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे. इस बार भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण नहीं होगा. मंदिरों में सादगी के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. वहीं घर-घर पर्व मनेगा और भगवान पालने में विराजेंगे. आइए जानते है कि आज देश के किन मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम है और कहां पर कल रहेगा…
