Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह ने शो में खोले दिलचस्प राज, बताया ससुराल जाने के लिए है स्पेशल वॉर्डरोब

Koffee With Karan 7: हमेशा एक चुनौती के लिए तैयार एक्टर ने साझा किया कि दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद से उनकी लाइफ और वॉर्डरोब कैसे बदल गई है. रणवीर सिंह ने कहा, मैं अभी भी मैनेज कर रहा हूं.
कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं. शो 7 जुलाई से शाम 7 बजे प्रसारित होगा. शो का ये सीज़न एक्सक्लूसिवली डिज़नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगा. इसकी झलक एपिसोड के टीजर्स के जरिए मिल चुकी है. शो के पहले गेस्ट आलिया और रणवीर अपने मैरिड लाइफ से जुड़े कई राज खोलनेवाले हैं. शादी के बाद एक दुल्हन को नए घर की चीजों को अपनाना पड़ता है लेकिन रणवीर सिंह का कुछ और ही कहना हैं.
हमेशा एक चुनौती के लिए तैयार एक्टर ने साझा किया कि दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद से उनकी लाइफ और वॉर्डरोब कैसे बदल गई है. रणवीर सिंह ने कहा, “मैं अभी भी मैनेज कर रहा हूं. मैं अभी भी इसका पता लगा रहा हूं. शुरुआत करने के लिए, मेरे पास अब दो वार्डरोब हैं. जब मैं बैंगलोर जाता हूं, तो एक स्पेशल वॉर्डरोब होती है – सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस. मैं उन्हें फेंकना नहीं चाहता.” बता दें कि दीपिका पादुकोण को होम टाउन बैंगलोर है.
शो में जब उनकी डेरिंग फैशनिस्टा वॉर्डरोब और एनर्जेटिक पर्सनालिटी के बारे में करण जौहर ने पूछा तो रणवीर सिंह ने कहा, ”हां, बिल्कुल. लेकिन अब हम 10 साल से साथ हैं. शुरू में तो दीपिका की फैमिली को पूरी तरह से लग रहा था जैसे यह कौन है, यह क्या है? खासकर दीपिका की मां. ईमानदारी से कहूं तो उन्हें नहीं पता था कि मुझे क्या बनाना है. हमने एकदूसरे के साथ गर्मजोशी से पेश आने के लिए समय लिया लेकिन अब वह मेरी मां की तरह हैं.”
आलिया और रणवीर के अलावा, नए सीज़न में वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन के आने की उम्मीद है.
Also Read: Koffee With Karan 7: कंगना रनौत ने करण के शो पर किया कटाक्ष, एपिसोड को बताया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
गौरतलब है कि, यह शो पहली बार साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुआ था. 2019 तक छोटे पर्दे पर इसके 6 सीजन प्रसारित किए जा चुके हैं. वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो करण के निर्देशन में बन रही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. उन्होंने निर्देशक के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट ‘एक्शन फिल्म’ की भी घोषणा की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




