रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गये हैं. सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली और भट्ट खानदान के ही चर्चे हैं. 5 साल पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) एकदूसरे से मिले और आज दोनों ने सात जन्मों के लिए एकदूजे के हो गये. भट्ट फैमिली पिछले कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. लेकिन आप इस परिवार को कितना जानते हैं?
महेश भट्ट का जन्म नानाभाई भट्ट और शिरीन मोहम्मद अली के घर हुआ था. नानाभाई भट्ट एक फिल्म निर्देशक और निर्माता थे जिन्होंने हिंदी और गुजराती सिनेमा में काम किया. उन्हें मिस्टर एक्स (1957), ज़िम्बो कम्स टू टाउन (1960), लाल किला (1960) और निरूपा रॉय और अशोक कुमार अभिनीत ब्लॉकबस्टर कंगन (1959) सहित सौ से अधिक काल्पनिक और पौराणिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. उनकी पहली फिल्म मुक़ाबला (1942), भारतीय सिनेमा में डबल रोल को प्रदर्शित करने वाली पहली फिल्म थी.
नानाभाई की पहली शादी हेमलता से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- रॉबिन भट्ट और कीर्ति भट्ट. रॉबिन भट्ट एक चर्चित लेखक हैं. नानाभाई का दूसरा रिश्ता शिरीन मोहम्मद से था, दोनों ने कभी शादी नहीं की. दोनों के रिश्ते को मान्यता नहीं मिली. नानाभाई और शिरीन मोहम्मद के दो बच्चे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं. साल 1998 में महेश भट्ट ने जख्म नामक फिल्म बनाई थी जो बताया जाता है कि उनके पिता की निजी जिंदगी से प्रेरित थी.
Also Read: रणबीर आलिया की शादी की पहली तसवीर आई सामने, एक्ट्रेस बोलीं- जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के…
वहीं महेश भट्ट ने बेहद कम समय में बतौर फिल्म प्रोड्यूसर बॉलीवुड में खासा सफलता हासिल की. उन्होंने 1968 में एक ब्रिटिश महिला लॉरेनब्राइट (बदला हुआ नाम किरण) से की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- पूजा भट्ट और राहुल भट्ट. 1970 में उनका अफेयर परवीन बॉबी के साथ रहा. हालांकि दोनों का रिश्ता चल न सका. वहीं सारांश फिल्म के सेट पर महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई. वो ब्रिटिश ऐक्ट्रेस रही हैं. दोनों के बीच प्यार हुआ. महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की. सोनी राजदान और महेश भट्ट की दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट. आलिया परिचय की मोहताज नहीं हैं, वहीं शाहीन फिल्मी पर्दे से दूर हैं.