9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर आलिया की शादी की पहली तसवीर आई सामने, एक्ट्रेस बोलीं- जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के…

इंतजार खत्म हुआ! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है. आलिया ने खुद अपने जीवनसाथी रणबीर के साथ शादी की तसवीरें साझा की है.

इंतजार खत्म हुआ! रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding first photo) की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है. आलिया ने खुद अपने जीवनसाथी रणबीर के साथ शादी की तसवीरें साझा की है. उन्होंने इसके साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी साझा किया है. उन्होंने लिखा, आज अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर…हमारी पसंदीदा जगह पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं – हमने शादी कर ली.

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते… यादें जो प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़े, वाइन प्रसन्नता और चीनी काटने से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद. इसने इस पल को और भी खास बना दिया है. प्यार. रणबीर और आलिया.’

इन तसवीरों में दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. आलिया ने अपने लुक को एक सिंपल दुल्हन का गेटअप दिया है. एक तसवीर में दोनों एकदूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक तसवीर में रणबीर, आलिया के माथे पर किस कर रहे हैं. दोनों के चेहरे की रौनक बता रही है कि दोनों एकदूसरे को जीवनसाथी के रूप में पाकर कितने खुश हैं. वहीं विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आरके अपनी दुल्हन को गोद में उठाते नजर आ रहे हैं.

Also Read: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्टेज पर दोनों के बीच दिखी क्यूट केमिस्ट्री

इन तसवीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर इस कपल को बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनके सफल भविष्य की कामना कर रहे हैं. रणबीर और आलिया के सिक्योरिटी मैनेजर ने जानकारी दी थी कि कपल 7 बजे के बाद मीडिया के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा. फैंस उनकी तसवीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel