35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kawasaki का तोहफा! बाइक खरीद पर गुड टाइम्स वाऊचर फ्री

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अभी हाल ही में एलिमिनेटर 500 को भारत में 5.62 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. एलिमिनेटर मोटरसाइकिल निर्माता के पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर है. कावासाकी ने पिछले साल इस मॉडल को अपडेट करके ग्लोबल मार्केट री-लॉन्च किया था.

Kawasaki Good Times Voucher: अगर आप नए साल पर नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. जापान की दिग्गज टू व्हीलर मेकेर्स कंपनी कावासाकी नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को नए साल का तोहफा दे रही है. यह कंपनी गुड टाइम्स वाऊचर ऑफर के तहत ग्राहकों को नई बाइक्स की खरीद पर कम से कम 20,000 और अधिक से अधिक 60,000 रुपये तक का वाऊचर फ्री में दे रही है. इस ऑफर का लाभ आप उसके डीलरशिप अथवा एक्स-शोरूम पर जाकर उठा सकते हैं. इसके लिए आपको वाऊचर का एक कोड दिया जाएगा और उसी के आधार पर आपको इसका लाभ मिल सकेगा. कंपनी गुड टाइम्स वाऊचर ऑफर का लाभ 31 जनवरी 2024 तक दे रही है.

किस मॉडल पर कितने का ऑफर

कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिलों पर ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने ‘गुड टाइम्स वाउचर’ की पेशकश की है, जिसका लाभ एक्स-शोरूम कीमत पर लिया जा सकता है. मोटरसाइकिल के आधार पर वाउचर की रकम अलग-अलग तय की गई है. कावासाकी की ओर Vulcan S को 60,000 के वाउचर के साथ पेश किया गया है. इसी प्रकार Ninja 650 पर 30,000 का वाउचर दिया जा रहा है. इसके अलावा, Versys 650 पर 20,000 रुपये और Ninja 400 पर 40,000 रुपये का वाउचर दिया है. खास बात यह है कि यह वाउचर 31 जनवरी 2024 तक और सीमित स्टॉक पर उपलब्ध है.

कावासाकी एलिमिनेटर 500

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अभी हाल ही में एलिमिनेटर 500 को भारत में 5.62 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. एलिमिनेटर मोटरसाइकिल निर्माता के पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर है. कावासाकी ने पिछले साल इस मॉडल को अपडेट करके ग्लोबल मार्केट री-लॉन्च किया था. कावासाकी डीलरशिप ने एलिमिनेटर 500 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. कावासाकी एलिमिनेटर 500 को पावर देने वाला एक 451 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो निंजा 400 से लिया गया है. यह यूनिट 9,000 आरपीएम पर 44 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिप्ड क्लच के साथ भी आती है.

कावासाकी W175 स्ट्रीट

कावासाकी ने पिछले साल भारत में W175 स्ट्रीट भी पेश की थी. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये है. इसलिए इसकी स्टैंडर्ड कीमत W175 से अधिक है. W175 से तुलना करने पर स्ट्रीट मॉडल नए कलरवेज, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ पेश किया गया है. इसे कैंडी एमराल्ड ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. W175 स्ट्रीट को पावर देने वाला वही 177 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 12.82 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

कावासाकी W175

इसके अलावा, कावासाकी ने W175 मोटरसाइकिल में दो नई कलर स्कीम को भी ऐड किया है. नए कलर मेटालिक ओसियन ब्लू और कैंडी पर्सिमोन रेड हैं. इन दोनों कलर स्कीम में आने वाली बाइक्स की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत क्रमशः 1.31 लाख रुपये और 1.24 लाख रुपये है. इन दो स्कीम्स के अलावा, W175 एबोनी और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में भी उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इनकी कीमत क्रमशः 1.22 लाख रुपये और 1.29 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें