22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर को आठ माह पहले मिली कमिश्नरी, अब भी दफ्तर के ठिकाने की तलाश में हैं अफसर

Kanpur News: कानपुर को कमिश्नरी मिले आठ महीने हो गए हैं, लेकिन अफसरों को अभी भी दफ्तर के लिए जगह नहीं मिल पा रही है.

Kanpur News: कानपुर शहर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करते समय शासन ने इसे अपनी प्राथमिकता में बताया था. रातों रात 2 दर्जन से अधिक आईपीएस और पीपीएस अफसरों की तैनाती कर 24 घंटे के भीतर सारी व्यवस्था बदल दी, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. यही वजह है कि 8 माह बाद भी पुलिस कमिश्नरी को अपना मुख्यालय तक नहीं मिल पाया है.

परेड स्थित केडीए क्रिस्टल में मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री द्वारा खारिज किए जाने के बाद अफसर नए विकल्पों की तलाश में जुटे हैं. इसके लिए कपड़ा मंत्रालय के 4 भवनों की जानकारी जुटाई है. 25 मार्च 2021 को शासन ने कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की थी.

Also Read: Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, यह है लास्ट डेट

पुलिस कमिश्नर समेत प्रमुख अफसर और पुलिस की मुख्य विंग एक जगह पर हो, इसके लिए मुख्यालय बनाने का फैसला लिया गया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने काफी मंथन के बाद केडीए क्रिस्टल को कमिश्नरी मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव सात माह पहले शासन को भेजा था. इसके बाद शासन की तरफ से ना इसे हरी झंडी दी गई और ना ही खारिज किया गया.

Also Read: Kanpur News: कोरोना से जान गंवाने वालों के आश्रितों को 50 हजार रुपये की मदद, इन्हें मिली निराशा

लिहाजा अफसर इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे. इस बीच बुधवार को शहर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरा विकल्प तलाशने की सलाह दे दी थी. इसके बाद गुरुवार को 4 भवनों के बारे में पुलिस अफसरों ने जानकारी जुटाई. गुरुदेव पैलेस के पीछे कपड़ा मंत्रालय का एक भवन है.

इसके अलावा, दो भवन ग्वालटोली और एक वीआईपी रोड पर है. एक-एक कर इनकी समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही कोई फैसला लेगे, जिससे अब जो प्रस्ताव भेजा जाए, उसे मंजूरी मिल जाए.

रिपोर्ट – आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें