13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown के बाद Salman Khan की ये 6 फिल्‍में रिलीज को तैयार

Salman Khan : कोरोना वायरस के प्रकोप ने बॉलीवुड हस्तियों को पर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. सुपरस्‍टार सलमान खान जो इस समय अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं इनदिनों अलग अलग स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

कोरोना वायरस के प्रकोप ने बॉलीवुड हस्तियों को पर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. सुपरस्‍टार सलमान खान जो इस समय अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में हैं इनदिनों अलग अलग स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. अभिनेता के पास वर्तमान में लगभग आधा दर्जन प्रोजेक्‍ट रिलीज के लिए तैयार हैं जो इस डर के माहौल में आपके चेहरे पर हंसी दे सकती है. ’राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ से लेकर ‘टाइगर’ और ‘किक’ के सीक्‍वल तक… सलमान के आनेवाले प्राजेक्‍ट्स पर एक नजर…

‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’

जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तब सलमान खान एक्शन एंटरटेनर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं और फिल्‍म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ इस साल ईद पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन मौजूदा स्थिति के अनुसार रिलीज की सभी तारीखें प्रभावित हुई है. हालाँकि कहा जा रहा है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद सलमान खान की पहली रिलीज़ होगी.

आयुष शर्मा के साथ फिल्‍म

सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ मिलकर एक एक्शन से भरपूर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने पहले भी पुलिस में भूमिका निभाई है, लेकिन एक सिख पुलिस वाले ने उन्हें उत्साहित किया है. वह फिल्‍म के लिए दाढ़ी बढ़ायेंगे और पगड़ी पहनेंगे. सलमान के किरदार के लिए वह एक शानदार लुक देंगे. सलमान कथित रूप से 2021 की शुरुआत में इस फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

‘कभी ईद कभी दीवाली’

सलमान खान की फैमिली ड्रामा फिल्‍म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ ईद 2021 में रिलीज को तैयार है. सलमान पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे. मुंबइ मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म में पूजा एक पारंपरिक छोटे शहर की लड़की है जो सलमान के करेक्‍टर के विपरीत है. यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है.’ एक स्रोत ने मुंबई मिरर को सूचित किया था. एक्शन से भरपूर, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान एक बड़ी वजह के लिए लड़ते दिखेंगे.

Also Read: कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों को Salman की डांट, बोले- ‘घरवालों की अर्थी उठाओगे क्या..’

‘किक 2’

सलमान खान एक बार फिर ‘किक 2’ के लिए साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ेंगे. एक सूत्र ने मुंबई मिरर को सूचित किया था, “सलमान और साजिद दोनों ‘किक’ फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं. एक स्क्रिप्ट तैयार है जो डेविल के चरित्र को सही ठहराती है. पहला ड्राफ्ट तैयार और इसकी अंतिम पटकथा साल के अंत तक तैयार हो जाएगी. ‘किक 2’ दिसंबर 2021 में रिलीज होगी.

टाइगर सीक्‍वल

सलमान खान भी अपनी लोकप्रिय टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्‍म को बनाने के उत्सुक हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि अभिनेता ने, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू करने से पहले साजिद नाडियाडवाला से जासूसी नाटक की तीसरी किस्त को बनाने का अनुरोध किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर खान इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं, हालाँकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सूरज बड़जात्‍या के साथ फिल्‍म

सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ अपने करियर की कुछ सबसे बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं. सूराज बड़जात्या ने एक साक्षात्कार में पीटीआई से बात करते हुए बताया था कि सलमान के साथ वह दोबारा फिल्‍म कर सकते हैं. बड़जात्या ने कहा, “मैं इसे लिख रहा हूं. एक या दो साल में, मैं इसे पूरा करूंगा. मैंने सलमान के साथ इस विचार पर चर्चा की है और उन्हें यह पसंद आया है. यह ए फैमिली ड्रामा फिल्‍म हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें