मुख्य बातें
JP Nadda In Bengal LIVE : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं, ना, कोनो किछु होबे ना, मैं कहता हूं, मे मास थेके होबे, सब किछु होबे. उन्होंने नया नारा दिया : जय मां दुर्गा-जय मां काली, शेष कोरो एई अत्याचारी. शनिवार को एक दिवसीय बंगाल दौरे पर आये श्री नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार की नाकामियां और उनके भ्रष्टाचार गिनाये, तो मोदी सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं. कटवा के राधा गोविंद मंदिर में पूजा करने के बाद श्री नड्डा ने जगनंदपुर गांव में एक सभा को संबोधित किया. यहीं से एक मुट्ठी चावल अभियान का आगाज किया. कुछ देर बाद उनका रोड शो शुरू होगा. जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा और उनके रोड शो से जुड़ी हर Latest Update in Hindi के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
