17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान से जुड़े उस राज का किया खुलासा, बोले- उनके लिए यह सिर्फ एक प्रतियोगिता थी…

सुपरस्टार शाहरुख खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं.

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा कि वह सुपरस्टार के बहुत कर्जदार हैं. उन्होंने याद किया कि कैसे शाहरुख ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता को जज किया था जिसमें वह एक कंटेस्टेंट थे.

पिंकविला से बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि, वो आज जिस मुकाम पर है, इसके वजह शाहरुख खान हैं. क्योंकि शाहरुख के शो के जज किये जाने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी. एक्टर ने कहा, “शाहरुख खान हैं, मैं कैसे कहूं, मैं जहां हूं उनकी वजह से हूं क्योंकि जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी तो वह शो में जज थे. इसलिए मैं शाहरुख का बहुत एहसानमंद हूं शायद उनके लिए यह सिर्फ एक और प्रतियोगिता थी जिसे उन्होंने जज किया.” उन्होंने कहा कि एक बेहद अद्भुत, आकर्षक और प्यारे शख्स हैं.

पठान सबसे बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख खान के प्रशंसक पठान को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उनके पसंदीदा स्टार को वो चार साल बड़े पर्दे पर देख पायेंगे. पठान के बारे में आगे बात करते हुए जॉन ने खुलासा किया कि, वह इस महीने शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे. अभिनेता ने कहा, “मैं इससे ज्यादा नहीं बोल सकता क्योंकि पठान अभी बन रहा है. मैं अब पूरे अप्रैल में पठान की शूटिंग के लिए वापस जा रहा हूं. उनके साथ काम करना सम्मान की बात है.”

Also Read: Banjara Hills Pub Raid: परिसर में ड्रग्स पाए जाने के बाद निहारिका को पुलिस ने हिरासत में लिया,जानें मामला

गौरतलब है कि, जॉन की फिल्म अटैक हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष कर रही है. हाल ही ऐसी खबरें थीं कि वो अटैक फिल्म फ्री में का रहे हैं? इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा, मैं अटैक फ्री में कर रहा हूं, मैं कितना नीचे आ सकता हूं? लेकिन, मैं चार्ज करता हूं क्योंकि मैं चार्ज करने के लायक हूं, इसलिए मैं चार्ज करूंगा, लेकिन मैं एक निर्माता के सिर पर बंदूक तानने नहीं जा रहा हूं और उनसे मुझे इतना पैसा देने के लिए नहीं कहूंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें