10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banjara Hills Pub Raid: परिसर में ड्रग्स पाए जाने के बाद निहारिका को पुलिस ने हिरासत में लिया,जानें मामला

गायक राहुल सिप्लीगंज और अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला को रविवार तड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गायक राहुल सिप्लीगंज और अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) को रविवार तड़के पुलिस ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि वे शनिवार रात से बंजारा हिल्स के एक आलीशान पब से अलग हो गए थे. पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों सेलेब्स टास्क फोर्स और बंजारा हिल्स पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 150 लोगों में शामिल थे.

बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के एक टॉप-कॉप ने हैदराबाद टाइम्स को बताया, “कल रात एक पब में लगभग 150 लोग पार्टी कर रहे थे. पब को आधी रात के बाद संचालित करने की अनुमति नहीं है. परिसर में प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के कारण हिरासत में लिए गए लोगों में एक गायिका और अभिनेत्री भी शामिल हैं. हम अभी भी पूछताछ कर रहे हैं और अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. अधिक विवरण जल्द ही सामने आएंगे.”

राहुल और निहारिका दोनों कई अन्य वीआईपी के साथ रात भर थाने में थे और उन्हें पुलिस से नोटिस मिला. हालांकि वो मादक द्रव्यों केसेवन में शामिल थे या नहीं, फिलहाल इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल को पुलिस ने रविवार सुबह 8 बजे छोड़ दिया, जबकि निहारिका को दोपहर 12 बजे स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया.

Also Read: Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: इसी महीने होगी रणबीर आलिया की शादी! एक्टर ने खुद चुना है वेडिंग लोकेशन

गौरतलब है कि, जांच के लिए हिरासत में लिए गए सभी लोगों के खून के सैंपल ले लिये गये हैं. हालांकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मार्च 2020 में, राहुल सिप्लीगंज हैदराबाद के एक पब में एक विवाद में शामिल था. फिलहाल डिटेल्स की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel