18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : झारखंड में जमीन विवाद में भाई-भतीजों ने गोपाल सिंह को मार डाला, पहले भी किया था हमला

अपने गोतिया के साथ पिछले 20 वर्षों से चल रहे इसी 18 एकड़ जमीन विवाद के मामले में खेत जुताई को लेकर दूसरे पक्ष के आरोपियों ने करीब सात वर्ष पूर्व मृतक गोपाल की हत्या किये जाने के उद्देश्य से धारदार हथियार (टांगी) से हमला किया था, लेकिन उस हमला में मृतक बचकर भागने में सफल हो गया था.

Jharkhand News, गढ़वा न्यूज (मुकेश तिवारी) : झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव में भतीजे द्वारा चाचा गोपाल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. विवादित भूमि से मृतक गोपाल सिंह द्वारा तिल की फसल काट कर अपने घर लाया जा रहा था. इसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी आरोपियों ने गोपाल सिंह पर टांगी से हमला किया था, लेकिन वो बच गया था.

जानकारी के अनुसार एक पक्ष के सभी आरोपी व दूसरे पक्ष के मृतक का परिवार के बीच पिछले 20 वर्षों से 18 एकड़ भूमि का विवाद चल रहा है. विवादित भूमि से ही शुक्रवार को मृतक सहित उसके परिजनों ने तिल की फसल कटाई कर घर लाया था. फसल कटाई कर नहाने के बाद मृतक घर के समीप मिडिल स्कूल के निर्माणाधीन भवन में संचालित होटल में नाश्ता करने गया था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे भतीजों ने लौटने के दौरान उसकी निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष आसाढ़ महीने में गोपाल ने विवादित भूमि पर धान का बिचड़ा लगाया था. जिसे दूसरे पक्ष के उसके भतीजों ने मिलकर दुबारा जोत कर बिचड़ा बर्बाद कर दिया था. विवादित भूमि से तिल की फसल कटाई कर घर लाने के कारण आगबबूला हुए भतीजों ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव का माहौल गमगीन हो गया है. गांव की सड़कें सुनसान हैं. भय से मिठाई की दुकान भी बंद कर दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सनकी बेटे ने बुजुर्ग मां को मारा चाकू, हालत नाजुक, पूछताछ कर रही पुलिस

अपने गोतिया के साथ पिछले 20 वर्षों से चल रहे इसी 18 एकड़ जमीन विवाद के मामले में खेत जुताई को लेकर दूसरे पक्ष के आरोपियों ने करीब सात वर्ष पूर्व मृतक गोपाल की हत्या किये जाने के उद्देश्य से धारदार हथियार(टांगी)से हमला किया था, लेकिन उस हमला में मृतक बचकर भागने में सफल हो गया था. हालांकि उसके चेहरे पर टांगी का गहरा जख्म हुआ था. जानकारी के अनुसार हत्याकांड का मुख्य आरोपियों में एक शोभनाथ सिंह पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी रह चुका है. इस दौरान उसने राजनीतिक साजिश रचकर स्वयं का अपहरण करवाया था, ताकि पंचायत चुनाव को प्रभावित किया जा सके.

Also Read: Jharkhand News : पीएम मोदी ने मन की बात में झारखंड के जिस एलोवेरा विलेज की तारीफ की, उसे कितना जानते हैं आप

जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में घूमघूम कर देसी चिकित्सक का भी काम करता था. ग्रामीण बताते हैं कि देसी चिकित्सक की कमाई से ही वह अपने तीन बेटा व दो बेटियों का भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी हत्या से ग्रामीणों में भी शोक है. चूंकि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गांव में बीमार पड़े सैकड़ों लोगों का इलाज कर उसने जान बचायी थी. वहीं अभी भी गांव में दर्जनों बीमार लोगों का इलाज यहीं से चल रहा था. इस पूरे मामले में रमकंडा पुलिस ने पांच लोगों पर कांड संख्या 54/21 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें मृतक का भाई हरहे गांव निवासी सुदामा सिंह, भतीजा शोभनाथ सिंह, सत्यानंद सिंह, झमन सिंह व इसका पुत्र शिवसागर सिंह के नाम शामिल है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel