7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से छड़ लेकर बिहार जा रहे ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

चंदवा की अमझरिया घाटी के समीप तीखे मोड़ व तेज ढलान में ट्रक का ब्रेक फेल कर गया. ट्रक चालक राजू कुमार के संतुलन से बाहर हो गया. इस कारण तेज गति के साथ गॉर्डवाल तोड़ते हुए ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. राजू कुमार यादव एवं ट्रक मालिक के भाई की मौत दबने से हो गई.

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (सुमित कुमार) : झारखंड के लातेहार जिले के एनएच-75 स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में एक ट्रक मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में जा गिरा. घटना इतनी दर्दनाक थी कि ट्रक में बैठे तीन लोगों में से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि झारखंड के टाटा से छड़ लेकर वाहन बिहार के डेहरी जा रहा था. इसी दौरान ब्रेक फेल करने से ये सड़क दुर्घटना हुई.

घटना के संबंध में घायल मनीष कुमार, पिता बिनोद यादव (औरंगाबाद, बिहार) ने बताया कि ट्रक में उसके अलावा उसके बहनोई राजू कुमार यादव, पिता सुरेंद्र यादव (औरंगाबाद) एवं ट्रक मालिक के भाई सवार थे. ये लोग टाटा से सरिया (छड़) लोड कर डेहरी जा रहे थे. इसी क्रम में अमझरिया घाटी के समीप तीखे मोड़ व तेज ढलान में ट्रक का ब्रेक फेल कर गया. ट्रक चालक राजू कुमार के संतुलन से बाहर हो गया.

Also Read: झारखंड में प्रेम प्रसंग में हत्या, को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी को दिनदहाड़े घर में घुसकर मार डाला

इस कारण तेज गति के साथ गॉर्डवाल तोड़ते हुए ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. राजू कुमार यादव एवं ट्रक मालिक के भाई की मौत दबने से हो गई. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार के निर्देश पर चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को वाहन से बाहर निकालने का प्रयास जारी था. खबर लिखे जाने तक एक मृतक का शव अब भी वाहन में ही बुरी तरह फंसा है. परिजनों एवं ट्रक मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है.

Also Read: Navratri 2021 : नवरात्र पर रजरप्पा मंदिर में सजा है मां का दरबार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें