9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: तो क्या अगस्त तक एक्टिव केस की संख्या हो जाएगी इतनी, देखें झारखंड की टॉप-5 खबरें

Jharkhand Hindi News, Jharkhand Top Hindi News of 26 july 2020: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे. इसके अलावा एक खबर है कि झारखंड में वांटेड व गुजरात में सतिपति आदिवासी समुदाय के लोगों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करने के आरोप में बेलोसा बबीता कच्छप, सामू ओड़या और बिरसा ओड़या को गुजरात एटीएस ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया है. बबीता को महिसागर जिले के संतरामपुर क्षेत्र से, जबकि सामू ओड़या व बिरसा ओड़या को तापी जिले के व्यारा क्षेत्र से पकड़ा गया है. तीसरी खबर है कि केंद्रीय सरना समिति ने अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में छठी वर्षगांठ मनायी. समिति का विस्तार करते हुए रामविलास मुंडा को रामगढ़ जिला सरना समिति का प्रभारी और भुनेश्वर लोहरा को केंद्रीय सरना समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया. श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान में आदिवासियों के धर्म व संस्कृति पर चौतरफा हमले हो रहे हैं.

Jharkhand Hindi News, Jharkhand Top Hindi News of 26 july 2020: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे. इसके अलावा एक खबर है कि झारखंड में वांटेड व गुजरात में सतिपति आदिवासी समुदाय के लोगों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करने के आरोप में बेलोसा बबीता कच्छप, सामू ओड़या और बिरसा ओड़या को गुजरात एटीएस ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया है. बबीता को महिसागर जिले के संतरामपुर क्षेत्र से, जबकि सामू ओड़या व बिरसा ओड़या को तापी जिले के व्यारा क्षेत्र से पकड़ा गया है. तीसरी खबर है कि केंद्रीय सरना समिति ने अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में छठी वर्षगांठ मनायी. समिति का विस्तार करते हुए रामविलास मुंडा को रामगढ़ जिला सरना समिति का प्रभारी और भुनेश्वर लोहरा को केंद्रीय सरना समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया. श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान में आदिवासियों के धर्म व संस्कृति पर चौतरफा हमले हो रहे हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे.

Also Read: Coronavirus : झारखंड में शुरुआती चार महीने में 2,430 हुए थे संक्रमित, जुलाई महीने के 25 दिन में हो गये 5,411

झारखंड में वांटेड व गुजरात में सतिपति आदिवासी समुदाय के लोगों को राज्य सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करने के आरोप में बेलोसा बबीता कच्छप, सामू ओड़या और बिरसा ओड़या को गुजरात एटीएस ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया है. बबीता को महिसागर जिले के संतरामपुर क्षेत्र से, जबकि सामू ओड़या व बिरसा ओड़या को तापी जिले के व्यारा क्षेत्र से पकड़ा गया है.

Also Read: पत्थलगड़ी मामला: बबीता कच्छप समेत तीन गिरफ्तार

केंद्रीय सरना समिति ने अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में छठी वर्षगांठ मनायी. समिति का विस्तार करते हुए रामविलास मुंडा को रामगढ़ जिला सरना समिति का प्रभारी और भुनेश्वर लोहरा को केंद्रीय सरना समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया. श्री तिर्की ने कहा कि वर्तमान में आदिवासियों के धर्म व संस्कृति पर चौतरफा हमले हो रहे हैं.

Also Read: जहां-जहां से सरना स्थल की मिट्टी उठायी गयी, वहां होगा शुद्धीकरण

जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच एक सुकून देने वाली खबर सामने आयी है. गत दिन कोरोना संक्रमित मिली गर्भवती महिला को विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में सिजेरियन से सफल प्रसव हुआ है. डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया तो नवजात बच्ची की किलकारी से सभी के चेहरे पर खुशी छा गयी.

Also Read: कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, बच्ची स्वस्थ

जमशेदपुर जिले के लिए शनिवार को राहत की खबर रही और कोरोना पॉजिटिव की संख्या अन्य दिनों के तुलना में कम रही. शनिवार को जिले में कुल 35 पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें पांच महिला है. 35 में चार लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है, जिसमें दुबई से आया जुगसलाई मिल्लत नगर का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.

Also Read: 35 में से चार लोगों की है ट्रैवल हिस्ट्री एसडीओ ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें