17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : लोहरदगा के सदर में कारबाईन के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

Jharkhand Crime News (लोहरदगा) : झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. लोहरदगा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया है कि देर रात लगभग 10 बजे उन्हें सूचना मिली की अवैध हथियार के साथ कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की नियत से कार में घूम रहे हैं.

Jharkhand Crime News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. लोहरदगा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया है कि देर रात लगभग 10 बजे उन्हें सूचना मिली की अवैध हथियार के साथ कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की नियत से कार में घूम रहे हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार निवासी बाबू राम उरांव पिता चुमनू उरांव, इसी थाना क्षेत्र के गूल मोहम्मद अंसारी उर्फ गुलाम अंसारी पिता महबूल अंसारी उर्फ शेख बुत्तख तथा सदर थाना क्षेत्र के करचा टोली निवासी विनोद लकड़ा पिता बुद्धेव उरांव शामिल है.

Also Read: Jharkhand Transfer- Posting News : संजीव कुमार होंगे धनबाद के नये SSP, झारखंड में 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर पुलिस छापेमारी के लिए निकल गयी. इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक पंकज शर्मा, शशि शेखर कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों की गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की से एक कारबाईन एवं दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस संबंध में पड़ताल कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें