13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Transfer- Posting News : संजीव कुमार होंगे धनबाद के नये SSP, झारखंड में 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

Jharkhand Transfer- Posting News (रांची) : झारखंड में सोमवार को 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. धनबाद के SSP असीम विक्रम मिंज कोल्हान के DIG बनाये गये हैं. वहीं, पलामू के SP संजीव कुमार को धनबाद का नया SSP बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी है. यहां पढ़ें पूरी लिस्ट.

Jharkhand Transfer- Posting News (रांची) : झारखंड में सोमवार को 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. धनबाद के SSP असीम विक्रम मिंज कोल्हान के DIG बनाये गये हैं. वहीं, पलामू के SP संजीव कुमार को धनबाद का नया SSP बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी है. यहां पढ़ें पूरी लिस्ट.

पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे IPS अधिकारी संजय आनंद लाठकर अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), रांची बनाये गये हैं. वहीं, धनबाद के SSP असीम विक्रांत मिंज को कोल्हान क्षेत्र का नया DIG बनाया गया है. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, झारखंड के DIG नरेंद्र कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक हजारीबाग के DIG बनाये गये हैं.

कोल्हान क्षेत्र के DIG राजीव रंजन सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस के DIG बनाये गये हैं. रेल DIG शैलेंद्र कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड का DIG बनाया गया है.

Also Read: कोडरमा में मरीज की जगह सरकारी एंबुलेंस से ढोया जा रहा सीमेंट, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

DIG (बजट), झारखंड के पटेल मयूर कनैया लाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बोकारो का नया DIG बनाया गया है. वहीं, पलामू के SP संजीव कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का नया SSP बनाया गया है. इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची के SP चंदन कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पलामू का नया SP बनाया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel