19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : धनबाद जेल में बंद विचारधीन बंदी मिंटू कश्यप की मौत, विनोद झा हत्याकांड का था मुख्य आरोपी

Jharkhand Crime News (धनबाद) : धनबाद मंडल कारा में विचाराधीन बंदी आनंद वर्द्धन उर्फ मिंटू कश्यप की मौत रविवार की सुबह हो गयी. मिंटू चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडंगा, हाउसिंग कॉलोनी गली नंबर एक का रहने वाला था. मिंटू को अहले सुबह सीने में दर्द शुरू हुआ था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद जेल में उसका डॉक्टरों द्वारा जांच किया गया और आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी है.

Jharkhand Crime News (धनबाद) : धनबाद मंडल कारा में विचाराधीन बंदी आनंद वर्द्धन उर्फ मिंटू कश्यप की मौत रविवार की सुबह हो गयी. मिंटू चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडंगा, हाउसिंग कॉलोनी गली नंबर एक का रहने वाला था. मिंटू को अहले सुबह सीने में दर्द शुरू हुआ था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद जेल में उसका डॉक्टरों द्वारा जांच किया गया और आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी है.

28 जून को हुई थी गिरफ्तारी

चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तालडंगा निवासी विनोद झा की 24 फरवरी की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में मिंटू मुख्य अभियुक्त था. मिंटू सूदखोरी का धंधा करता था और विनोद उसके लिए वसूली का काम करता था. इसी में किसी तरह की विवाद हुआ और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मिंटू अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया.

28 जून को पुलिस को सूचना मिली की विनोद झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप अपने साथियों के साथ धनबाद जेल के पास देखा गया है. चिरकुंडा पुलिस ने तुरंत धनबाद थाना से संपर्क किया और धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मिंटू कश्यप के साथ ही उसके साथी रीता देवी व अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया था.

Also Read: धनबाद के झरिया में डेको आउटसोर्सिंग फायर पैच 2 में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में हड़कंप
सीने में दर्द व सांस लेने में थी तकलीफ

जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जेल में आने के बाद उसे क्वारेंटिन कर रखा गया था. रविवार अहले सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और जेल के डॉक्टरों द्वारा उसे देखा गया और दवाएं भी दी गयी. इस दौरान उसके सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसे तुरंत SNMCH रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें