21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: लातेहार के पकरीपाठ गांव में हथियारबंद अपराधियों का उत्पात, फादर सुनील बाड़ा से की मारमीट

लातेहार के पकरीपाठ गांव में अलर्ट सेंटर के डायरेक्टर फादर सुनील बाड़ा के साथ हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल सुनील को कार्मेल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर अभियान तेज कर दी है.

Jharkhand Crime News (वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार) : लातेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी पाठ ग्राम स्थित अलर्ट सेंटर में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने अलर्ट सेंटर के निदेशक फादर सुनील बाड़ा (45 वर्ष) के साथ मारपीट भी की. साथ में नगदी एवं मोबाइल भी लूट ले गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से फादर सुनील बाड़ा को महुआडांड़ स्थित कार्मेल हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना को लेकर ईसाई समुदाय में काफी रोष देखा जा रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

घटना के संबंध में फादर सुनील बाड़ा ने बताया कि वह अलर्ट सेंटर में पकरीपाठ पारिस के मुख्य फादर अमित कुजूर, ब्रदर डेविड खलखो, विंसेंट एक्का एवं एमिल एक्का के साथ मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान पकरीपाठ पारिस के रसोइया विजय मुंडा एवं 6-7 अज्ञात लोगों ने जबरन दरवाजा खुलवाया.

दरवाजा खुलने पर दो लोग जबर्दस्ती रूम में घुस आये और हथियार निकाल कर फादर अमित कुजूर के बारे में पूछताछ करने लगे. साथ ही पूरे कमरे की छानबीन करने लगे. कमरे में मौजूद सभी लोगों का मोबाइल ले लिया. साथ ही मेरे पर्स में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिये और मुझे पाइप से मारते हुए बाहर सड़क पर ले गये.

Also Read: Jharkhand News:जापान के काउंसिल जनरल को भायी झारखंड की खूबसूरत वादियां, राज्यपाल रमेश बैस से की भेंट

मारपीट के दौरान उन्होंने मेरे सर पर भी दो-तीन बार वार किया, जिससे मैं घायल होकर सड़क पर गिर गया. इस दौरान मेरे सर से खून बहता देख सभी अपराधी हुरमुंडा टोली की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुजूर, नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही कार्मेल हॉस्पिटल पहुंच कर घायल फादर सुनील बाड़ा से मिलकर घटना की जानकारी ली. वहीं, पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है.

इस तरह वारदात को दिया अंजाम

इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि अलर्ट सेंटर में घटना को अंजाम देने से पूर्व सभी अपराधी पकरीपाठ पारिस में दरवाजा खुलवाया एवं पारिस के बड़े फादर अमित कुजूर के बारे में पूछा. रसोइया विजय मुंडा ने जब बताया कि वह अलर्ट सेंटर मीटिंग में हैं, तो उसे हथियार के बल पर साथ में अलर्ट सेंटर चलने को कहा. अलर्ट सेंटर पहुंचने के बाद अपराधियों ने फादर सुरेश बाड़ा को पारिस के बड़े फादर अमित कुजूर समझ कर मारपीट की. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel