13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादवपुर मामले में रजिस्ट्रार और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाया गया लालबाजार,राजभवन में राज्यपाल ने बुलाई बैठक

आज यूजीसी का एक प्रतिनिधिमंडल जादवपुर विश्वविद्यालय के दौरे पर आ रहा है. छात्र की मौत को लेकर अब जेयू में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला भी लिया गया. हॉस्टल की सुरक्षा के लिए सेना के रिटायर्ड जवानों को नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जादवपुर मामले में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार स्नेह मंजू बसु और डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत रॉय को लालबाजार बुलाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आज दोपहर 3 बजे बुलाया गया था. दूसरी ओर राज्यपाल और यूनिवर्सिटी के चांसलर सीवी आनंद बोस आज शाम 5 बजे यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले बुधवार की देर रात जादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास के ए-2 ब्लॉक के नीचे से बांग्ला ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र की मौत हाे गई थी. घटना के एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. हर रोज नये खुलासे किये जा रहे हैं. आज यूजीसी का एक प्रतिनिधिमंडल जादवपुर विश्वविद्यालय के दौरे पर आ रहा है. यूजीसी ने पहले ही नोटिस भेज कर जवाब मांगा था.

घटना के चार दिन बाद जेयू पहुंचीं थी रजिस्ट्रार, फफक कर लगीं रोने

जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग की वजह से विश्वविद्यालय की छत से गिरकर भयावह मौत के चार दिन बाद रजिस्ट्रार स्नेह मंजू बसु विश्वविद्यालय लौटी थी. वह जैसे ही मीडिया के कैमरे के सामने पहुंचीं, फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए नहीं आयीं. जब उनसे पूछा गया कि विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति की सिफारिशों को माना जा रहा है या नहीं? तब आंसू पोंछकर उन्होंने तपाक से परोक्ष तौर पर राज्यपाल पर हमला शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं होने पर बहुत तरह की समस्या होती है. अगर कुलपति होते, तो निश्चित तौर पर कई सुविधाएं होतीं. उन्होंने कहा कि कुलपति की अनुपस्थिति में कई फैसले वहीं लेती हैं. लेकिन सारे फैसले लेने का अधिकार उनका नहीं है.

Also Read: कन्याश्री दिवस के मंच पर ‘जय I-N-D-I-A’ के नारे के साथ ममता ने कहा, बंगाल को डराया और धमकाया नहीं जा सकता
इसी साल मार्च में कुलपति के पद से सुरंजन दास ने दिया था इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च महीने में जादवपुर विश्वविद्यालय में कुलपति के पद से सुरंजन दास ने इस्तीफा दे दिया था. कुलाधिपति राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के पास उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा था. इसके बाद राज्यपाल ने उनकी जगह विश्वविद्यालय के ही इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अमिताभ दत्त को अस्थायी कुलपति नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने भी चार अगस्त को इस्तीफा दे दिया. अब वहां एक छात्र की रैगिंग की वजह से दर्दनाक मौत हुई है. इस मामले में चार दिन बाद विश्वविद्यालय पहुंचीं रजिस्ट्रार ने सीधे तौर पर विश्वविद्यालय के अंदर अव्यवस्था और प्रशासनिक विफलता की बात स्वीकार करने के बजाय परोक्ष तौर पर राज्यपाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया.

Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक
जेयू के पूर्व छात्रों को तीन दिन में हॉस्टल छोड़ने का निर्देश

जादवपुर विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. होस्टल में रह रहे पूर्व छात्रों को तीन दिन के भीतर हॉस्टल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि हॉस्टल में कई पूर्व छात्र वर्षों से रह रहे हैं. जूनियर छात्रों के साथ इन पर रैगिंग करने का आरोप लगता रहा है. इनकी बात नहीं सुनने पर वे लोग छात्रों के साथ ज्यादती करते हैं. स्वपनदीप की मौत को लेकर पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. हॉस्टल में रह रहे 20 पूर्व छात्रों की तालिका बनायी गयी है. उन्हें तीन दिन के भीतर हॉस्टल से निकल जाने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही छात्र की मौत को लेकर अब जेयू में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला भी लिया गया. हॉस्टल की सुरक्षा के लिए सेना के रिटायर्ड जवानों को नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया. काउंसिल ने इस कार्य में राज्य सरकार से भी मदद की गुहार लगायी है. इसकी रिपोर्ट काउंसिल की ओर से यूजीसी को भेज दी गयी है.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर
राजभवन में आज अहम बैठक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी रजिस्ट्रार को नोटिस भेजा है. उन्होंने राज्य से भी रिपोर्ट मांगी है, पिछले बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एंटी रैगिंग कमेटी बनाने की पहल की है. पिछले शुक्रवार को उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसरों को बुलाया था. वहीं राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ जादवपुर ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ‘एंटी रैगिंग कमेटी’ बनाई जाएगी. समिति की अध्यक्षता रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति और सेवानिवृत्त न्यायाधीश शुभ्रोकोमल मुखोपाध्याय करेंगे. इस मुद्दे पर राज्यपाल बोस ने आज फिर आपात बैठक बुलाई. उन्होंने यह बैठक आज शाम 5 बजे राजभवन में बुलाई. जादवपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों की ओर से प्रतिनिधियों को बैठक में आने के लिए कहा गया है.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें