21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का जलवा बिखेरेंगे झारखंड के कलाकार

IPL 2022: गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल का फाइनल मुकाबला होगा. समारोह में कई कार्यक्रम होंगे. झारखंड के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का भी जलवा स्टेडियम में दिखेगा. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल के चोगा इचागढ़ की टीम प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में छऊ का जलवा बिखेरेगी.

IPL 2022: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. समारोह में होने वाले तमाम कार्यक्रमों के साथ-साथ झारखंड के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य (Chhau dance) का भी जलवा स्टेडियम में दिखेगा. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चोगा इचागढ़ की टीम आज प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में छऊ का जलवा बिखेरेगी. छऊ कलाकारों की टीम अहमदाबाद पहुंचकर अभ्यास करने में जुटी है.

आईपीएल में दिखेगा छऊ का रंग

झारखंड के विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का रंग इस बार आईपीएल (IPL 2022) में भी दिखेगा. कलाकारों की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में शानदार छऊ नृत्य की प्रस्तुति के लिए झारखंड के सरायकेला-खरसावां की टीम अहमदाबाद पहुंचकर अभ्यास करने में जुटी है. सभी कलाकार ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चोगा के रहने वाले हैं. इनमें प्रभात कुमार महतो (नेतृत्वकर्ता), सुजान महतो, जगदीश चंद्र महतो, श्रवण गोप, सीताराम महतो, रामदेव महतो, गणेश महतो, सदानंद गोप, मंटू महतो और ललित महतो शामिल हैं.

Also Read: IPL 2022 Final: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के लिए अशुभ संकेत, IPL फाइनल ट्रेंड राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में

पहली बार मिला छऊ नृत्य पेश करने का मौका

नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव सह नेतृत्वकर्ता प्रभात कुमार महतो ने बताया कि पूरी टीम उत्साह से भरी हुई है. फाइनल मुकाबले में कई कार्यक्रमों के साथ-साथ झारखंड के छऊ नृत्य की भी प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि पहली बार सबसे लोकप्रिय खेल आईपीएल में अपनी नृत्य कला दिखाने का मौका मिला है. इसमें नये मुखौटा व पोशाक के साथ टीम स्टेडियम में उतरेगी. उन्होंने बताया कि आज रविवार की दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच स्टेडियम में उनकी टीम की एंट्री होगी. इसके बाद छऊ नृत्य से लोगों का मन मोहने की हर संभव कोशिश की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Crime News: नन्हे खान हत्याकांड में फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती कर रही पुलिस

रिपोर्ट : हिमांशु गोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें