IPL 2021 : सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कोरेंटिन का खर्च उठा रहा बीसीसीआई, CA ने किया बड़ा खुलासा

Chennai: David Warner captain of Sunrisers Hyderabad plays a shot during Indian Premier League cricket match between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore at the M. A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Wednesday, April 14, 2021. (PTI Photo/Sportzpics) (PTI04_14_2021_000269B)
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) को बीच में ही स्थगित करने के बाद भी बीसीसीआई (BCCI) इससे उबर नहीं पाया है. पहले अपने खर्च पर सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित स्वदेश भेजने का पूरा प्रबंध किया. अब खबर आ रही है कि मालदीव से सिडनी पहुंचे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कोरेंटिन का खर्च भी बीसीसीआई उठा रहा है. इस बात का खुलासा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) को बीच में ही स्थगित करने के बाद भी बीसीसीआई (BCCI) इससे उबर नहीं पाया है. पहले अपने खर्च पर सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित स्वदेश भेजने का पूरा प्रबंध किया. अब खबर आ रही है कि मालदीव से सिडनी पहुंचे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कोरेंटिन का खर्च भी बीसीसीआई उठा रहा है. इस बात का खुलासा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है.
सीए के सीईओ निक हॉकले ने बताया कि मालदीव से सिडनी लौटे इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 14 दिन के अनिवार्य कोरेंटिन का खर्च बीसीसीआई उठा रहा है.
4 मई को आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल को पहले मालदीव जाना पड़ा फिर वहां 12 दिन गुजारने के बाद सोमवार 17 मई को सभी सिडनी चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे. जहां सभी को 14 दिन कोरेंटिन में बिताना है.
दरअसल भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 15 मई तक सभी उड़ानों को बैन कर दिया था. जिसके बाद आईपीएल खेलने आये सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने स्वदेश लौटने की समस्या बन गयी थी.
इधर सीए के सीईओ हॉकले ने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपना वादा पूरा किया और पूरे अभियान का खर्चा उठाया.
Also Read: डु प्लेसिस का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हार के बाद मिली थी जान से मारने की धमकी
गौरतलब है कि बायो बबल में चार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 4 मई को बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाकर आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया.
Posted By – Arbind Kumar Mishra
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




