Coronavirus Photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत
Coronavirus outbreak in india, exclusive photos, Latest Update: कोरोना वायरस के खतरे से देश को बचाने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. जहां करोड़ों हिन्दुस्तानी घरों में कैद हैं तो वहीं दिल्ली और आसपास के राज्यों से लाखों लोग यूपी बिहार में अपने घरों की लौटने की जिद ठाने सड़कों पर पैदल ही निकल गए हैं.
Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 7Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 8Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 9Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 10Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 11Coronavirus photos: मजदूरों की भूख के आगे टूट गया कोरोना कर्फ्यू, बड़े खतरे की ओर भारत 12
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.