T20 WC: टीम इंडिया के लिए बन रहा 2007 वाला संयोग, क्या एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर पायेंगे 'हिटमैन'

India's Virat Kohli, second left, is congratulated by teammates after taking a catch to dismiss Zimbabwe's Wesley Madhevere during the T20 World Cup cricket match between India and Zimbabwe in Melbourne, Australia, Sunday, Nov. 6, 2022. AP/PTI(AP11_06_2022_000126A)
सेमीफाइनल में जगह बनाते ही टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का संयोग भी बनता नजर आ रहा है. क्योंकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जैसा समीकरण टीम इंडिया के लिए बना था, कुछ वैसा ही समीकरण 15 साल बाद बनता नजर आ रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है. सेमीफाइनल की चार टीमें सामने आ चुकी हैं. रविवार को सुपर 12 के आखिरी तीन मुकाबले खेले गये, जिसमें बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. जबकि बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान और जिंबाब्वे को हराकर भारत की टीम ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं ग्रुप एक से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार में पहुंची हैं. इधर सेमीफाइनल में जगह बनाते ही टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का संयोग भी बनता नजर आ रहा है. क्योंकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जैसा समीकरण टीम इंडिया के लिए बना था, कुछ वैसा ही समीकरण 15 साल बाद बनता नजर आ रहा है.
15 साल बाद भारत और पाकिस्तान एक साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर सबको चौका दिया. हालांकि इसके लिए पाक टीम नीदरलैंड को धन्यवाद कर रही है, क्योंकि अगर अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नहीं हराती तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल था. बहरहाल भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. यह संयोग 15 साल बाद दोबारा हो रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में भारत अबतक 4 बार और पाकिस्तान की टीम छठी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: Virat Kohli ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में जीता था. उसके बाद से 15 साल गुजर गये, लेकिन भारत दोबारा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 साल बाद फिर से टीम इंडिया के लिए 2007 वाला संयोग बनता दिख रहा है. 15 साल पहले भी पाकिस्तान और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थीं. बड़ी बाद है कि उस समय भी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया था. हालांकि दूसरे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी.
पाकिस्तान को हराकर भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस समय भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. पाकिस्तान की टीम ने लगभग मुकाबला जीत लिया था, लेकिन कप्तान एमएस धोनी की चतुराई भरी कप्तानी ने भारत को ट्रॉफी दिला दिया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




