13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगराः जिला अस्पताल में फंगल इन्फेक्शन और एलर्जी के मरीजों में बढ़ोतरी, जानें डॉक्टर ने क्या दी सलाह

आगरा में गर्मी के कारण जिला अस्पताल में फंगल इन्फेक्शन और स्किन डिजीज के सैकड़ों मरीज रोजाना अपना चेकअप कराने आ रहे हैं. जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में स्किन इन्फेक्शन से परेशान मरीज चेकअप के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए.

आगराः जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में मरीजों की लंबी लाइन लगी है. घंटों तक मरीजों को लाइन में खड़े होकर या बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. चर्म रोग चिकित्सक का कहना है कि गर्मी और तेज धूप को वजह से स्किन डिजीज की बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से रोजाना ओपीडी में करीब 300 से 400 मरीज चेकअप के लिए आ रहे हैं.

गर्मी में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से जिला अस्पताल में फंगल इन्फेक्शन और स्किन डिजीज के सैकड़ों मरीज रोजाना अपना चेकअप कराने आ रहे हैं. जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में धूप की वजह से त्वचा झुलसने वाले व मक्खी, मच्छर के काटने की वजह से स्किन इन्फेक्शन से परेशान मरीज चेकअप के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए.

चर्म रोग विभाग के डॉक्टर राम आश्रय ने क्या बताया

चर्म रोग विभाग के डॉक्टर राम आश्रय ने बताया कि गर्मी की वजह से फंगल इन्फेक्शन और हीट की वजह से शरीर पर मरोरी जैसी समस्या बढ़ गई हैं और इसके साथ ही कुछ लोग जो गर्मी की वजह से फुल बाजू के कपड़े नहीं पहने पाते उनको मच्छर द्वारा काटे जाने से चर्म रोग(एलर्जी) की समस्या हो जाती है. जो खास कर बच्चों में देखी जा रही है. वहीं रोजाना की ओपीडी में करीब 300 से 400 मरीज आ रहे हैं.

डॉ राम आश्रय ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए सभी लोग फुल बाजू के कपड़े पहन कर ही घर से निकले. चेहरे पर सनस्क्रीन जैसी किसी क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही 11 से 3 बजे के बीच में बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर बाहर निकलें और अपने आप को धूप से जितना बचा सकते हैं उतना बचाव करें.

Also Read: आगरा: जिला अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन का टोटा, टीके के लिए दर-बदर भटक रहे मरीज

वहीं विभाग में अपनी बीमारी दिखाने आए कई मरीज ने आरोप लगाया कि जान पहचान वाले मरीजों को बिना नंबर और लाइन के ही ओपीडी में भेजा जा रहा है. जबकि हम लोग कई घंटे से यहां खड़े हैं हमारा नंबर ही नहीं आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें