26.8 C
Ranchi
Advertisement

IIRF Rankings 2023: बीएचयू बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, इस मामले में जेएनयू को दी मात

बीएचयू ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं की रैंकिंग में बीएचयू ने दूसरा स्थान हासिल किया है. आईआईआरएफ की रैकिंग में इस प्रदर्शन से बीएचयू ने साबित किया है कि संस्थान शिक्षा को लेकर उत्कृष्ट मापदंडों पर काम कर रहा है. एएमयू को तीसरा स्थान मिला है.

Varanasi: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर ​दी है. इसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं एएमयू को तीसरा स्थान मिला है.

बीएचयू ने शिक्षा, शोध और नवोन्मेष के क्षेत्र में एक बार फिर अपना स्थान बनाया है. आईआईआरएफ की तरफ से जारी रैंकिंग में बीएचयू को इस बार देश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान मिला है. बीचएयू की ये बड़ी उपलब्धि है. पहले स्थान पर आए जेएनयू और दूसरे स्थान पर रहे बीएचयू के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीएचयू को जेएनयू से मात्र 0.17 अंक ही कम मिले हैं.

पहले स्थान पर आए जेएनयू को 983.12 अंक, दूसरे स्थान पर आए बीएचयू को 1000 में 982.95 अंक और तीसरे स्थान पर एएमयू को 982.88 अंक मिले हैं. अन्य विशिष्ट विश्वविद्यालयों में जामिया मिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय, डीयू और पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.

Also Read: IRCTC: करना चाहते हैं 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, EMI पर इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ, जानें यात्रा का शेड्यूल

खास बात है कि रैंक तालिका में बीएचयू को प्लेसमेंट और इंटरनेशनल आउटलुक के मामले में जेएनयू से ज्यादा अंक मिले हैं. वहीं शिक्षण, शोध, प्लेसमेंट व्यवस्था में वह मामूली अंतर से टॉप यूनिवर्सिटी से पीछे रहा है रैंकिंग जारी होने के बाद बीएचयू में खुशी का माहौल है.

आईआईआरएफ देश में शिक्षण संस्थानों में शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता और उत्पादकता, प्लेसमेंट, उद्योग से जुड़ाव, प्रतिष्ठा और छवि समेत कई मापदंडों को आधार बनाकर आईआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है. आईआईआरएफ पूरे देश में 1000 से अधिक संस्थानों को रैंक करता है. इनमें 300 से अधिक विश्वविद्यालय, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से अधिक बी-स्कूलों, 50 लॉ कॉलेजों, 50 डिजाइन स्कूलों, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और बीबीए और बीसीए के लिए 100 से अधिक अंडरग्रेजुएट कॉलेज हैं.

किस पैरामीटर में मिले कितने नंबर

प्लेसमेंट परफॉर्मेंस में बीएचयू इस बार जेएनयू से दो अंक आगे रहा. जेएनयू को आईआईआरएफ ने जहां 236.5 अंक दिए हैं, वहीं बीएचयू को 238.5 अंक मिले हैं. शिक्षण-अधिगम संसाधन और बाल मनोविज्ञान में जेएनयू को 217.1 तो बीएचयू को 216.1 अंक, शोध (वाल्यूम, इन्कम एंड रेपुटेशन) में जेएनयू को 198.8 तो बीएचयू को 198.5 अंक मिले हैं. इसी तरह इंडस्ट्री आय और इंटीग्रेशन में जेएनयू ने 157.3 तो बीएचयू ने 156.3, प्लेसमेंट इंडस्ट्री एंड सपोर्ट में जेएनयू को 74, बीएचयू को 73.6, भविष्य निर्माण में जेएनयू को 60.7, बीएचयू को 60.6 अंक मिले हैं. वाह्य छवि और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण में बीएचयू जेएनएयू से आगे है. जेएनयू को जहां 38.8 अंक तो वहीं बीएचयू को 39.3 अंक मिले हैं.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub