20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC: करना चाहते हैं 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, EMI पर इस शानदार पैकेज का उठाएं लाभ, जानें यात्रा का शेड्यूल

IRCTC शिव भक्तों के लिए एक बार फिर ज्योतिर्लिंग का पैकेज लेकर आया है. सावन से पहले शुरू होने वाले इस स्पेशल टूर पैकेज में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. लखनऊ सहित अन्य रेलवे स्टेशन से यात्री सवार हो सकेंगे. खास बात है कि एक हजार रुपए से कम की ईएमआई पर इस पैकेज का लाभ उठाया जा सकता है.

Lucknow: ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) नया यात्रा पैकेज लेकर आया है. इसक पैकेज में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. यह यात्रा 22 जून से शुरू होकर एक जुलाई को समाप्त होगी. इसके लिए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ ने पैकेज की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इच्छुक लोग स्लीपर और एसी बोगियों वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. ट्रेन में कुल 767 सीटें उपलब्ध होंगी. इसमें एसी सेकेंड की 49, एसी थर्ड की 70 और स्लीपर की 648 सीटें शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के मुताबिक इस यात्रा में शामिल होने के लिए यात्री गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर-गोंडा, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, कानपुर, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से भी सवार हो सकते हैं. पैकेज में रेल यात्रा के साथ नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, एसी-नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण भी शामिल है.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 30 May 2023 Video: मेष से लेकर मीन राशि, इन पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, पढ़ें आज का राशिफल

स्लीपर वाली इकोनामी श्रेणी में प्रति यात्री 18466 रुपये, एसी थर्ड की स्टैंडर्ड क्लास में प्रति यात्री 30668 रुपये और एसी सेकंड की कंफर्ट क्लास में प्रति यात्री 40603 रुपये देना होगा. इस पैकेज में एलटीसी के साथ प्रतिमाह 905 रुपए की ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक इस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोग अपने टिकट के लिए बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है.

आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित हेल्पलाइन नंबर लखनऊ- 8287930908, 8287930909, 8287930906, 8287930913, 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आईआरसीटीसी के गोरखपुर स्थित कार्यालय के नंबर 8595924273, 8294814463 कानपुर में 8595924298, 8287930930, आगरा में 8287930920, ग्वालियर में 8595924299, झांसी में 8595924291, 8595924300 और मथुरा के नंबर 8287931792 पर भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel