10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज के भोगनाडीह में 30 जून को विशाल जनसभा, 7 जुलाई 1855 को विद्रोह का आगाज, जानें तिथिवार घटनाक्रम

संताल हूल की शुरुआत 30 जून को नहीं, बल्कि सात जुलाई 1855 को हुई. कई शोधकर्ताओं के मुताबिक, 30 जून को सिदो-कान्हू के आह्वान पर साहिबगंज के भोगनाडीह में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ था. इसके एक सप्ताह बाद अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगूल फूंका.

डॉ आरके नीरद

Hul Diwas 2022: संताल हूल को लेकर आज भी कई भ्रांतियां हैं. शोध में यह बात सामने आयी है कि 30 जून, 1855 को वीर सिदो-कान्हू के आह्वान पर साहिबगंज के भोगनाडीह में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ था. इसके एक सप्ताह बाद यानी सात जुलाई, 2022 को हूल की शुरुआत हुई. लेकिन, कई इतिहासकार आज भी विशाल जनसभा के दिन को इसकी शुरुआत मानते हैं और यही तारीख आज भी प्रचलित है.

संताल हूल को लेकर यहां जानें तिथिवार घटनाक्रम

30 जून, 1855 : सिदो-कान्हू के आह्वान पर साहिबगंज के भोगनाडीह में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ था. इस जनसभा में करीब 10 हजार संतालियों का जमावड़ा हुआ था.

01 जुलाई, 1855 : सुरेंद्र मा़ंझी के नेतृत्व में छोटा लाट साहेब जेम्स हेलिडे से मिलने लगभग दो सौ मा़ंझी एवं परगनाओं का दल कोलकाता रवाना.

06 जुलाई, 1855 : महाजन एवं दरोगा के द्वारा निर्दोष हड़मा देश मा़ंझी, गरभू मा़ंझी, चाम्पा़ई एवं लोखोन को कैदी बनाकर भागलपुर चालान.

07 जुलाई, 1855 : बरहेट से पांच किलोमीटर दूर पंचकाठिया में दिघी थाना के दरोगा महेश लाल दत्त एवं आमड़ापाड़ा के महाजन केनाराम भगत की हत्या. उसी दिन सिदो-कान्हू के द्वारा हूल की शुरुआत की घोषणा.

08 जुलाई, 1855 : सिदो-कान्हू ने बरहेट को अपना राजधानी घोषित किया. इसी दिन भागलपुर के कमिश्नर ब्राउन के द्वारा कैप्टेन EF W बैरो को राजमहल में सैनिक भेजने का आदेश.

09 जुलाई, 1855 : संताल फौज द्वारा पाकुड़ बाजार का घेराव.

10 जुलाई, 1855 : पाकुड़ धनुषपुजा में ब्रिटिश द्वारा मर्टेलो टॉवर का निर्माण.

11 जुलाई, 1855 : विद्रोह को दबाने के लिए मेजर बारोज का कहलगांव आगमन.

12 जुलाई, 1855 : सिदो-कान्हू, चांद-भैरो के नेतृत्व में संताल विद्रोहियों का पाकुड़ में प्रवेश. राजा के महल पर हमला.

13 जुलाई, 1855 : सातवीं सशस्त्र रेजिमेंट का कदमसार में आगमन और भारी सशस्त्र हमले की शुरुआत.

Also Read: हूल दिवस को लेकर पदयात्रियों का जत्था दुमका से भोगनाडीह के लिए हुआ रवाना, 30 जून को होंगे कई कार्यक्रम

15 जुलाई, 1855 : पाकुड़ के नजदीक कदमसार में सातवीं सशस्त्र रेजिमेंट की संतालों के साथ सीधी भिड़ंत. इसी दिन सिदो-कान्हू के नेतृत्व में चार हजार विद्रोहियों द्वारा महेशपुर राजभवन पर हमला. जिसमें 200 से ज्यादा संताल मारे गए.

16 जुलाई, 1855 : प्यालापुर के युद्ध में संतालों के हाथ में ब्रिटिश सेना की हार.

19 जुलाई, 1855 : जुठाय मा़ंझी के नेतृत्व में रामपुरहाट के नारायणपुर में धनी महाजन बोराल के घर पर हमला.

20 जुलाई, 1855 : भागलपुर और राजमहल से दक्षिण पश्चिम में और उत्तर पश्चिम तालडंगा से सैंथिया तक तत्कालीन भागलपुर जिले के उत्तर पूर्व क्षेत्र पर संतालों का पूर्ण कब्जा.

21 जुलाई, 1855 : ब्रिटिश सेनाओं की काटना ग्राम में पराजय.

23 जुलाई, 1855 : बीरभूम के गौनपुरा के प्रसिद्ध व्यापार केंद्र ध्वस्त.

24 जुलाई, 1855 : मुर्शिदाबाद, बरहरवा और रघुनाथपुर में ब्रिटिश सेनाओं की जीत और अनेक संताल वीरों की शहादत.

27 जुलाई, 1855 : नागौर से छह मिल की दूरी पर लेफ्टिनेंट टूलमान और फाक्स की सेना और आठ हजार संताल विद्रोहियों के बीच मुठभेड़.

17 अगस्त, 1855 : ब्रिटिश सरकार द्वारा संतालों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहना और अपील जारी करना. संतालों ने अपील ठुकराया.

19 अगस्त, 1855 : पिंडरा गांव के भोगोन मांझी एवं मांझिया मांझी ने मिलकर सिदो को गिरफ्तार करवाया .

16 सितंबर, 1855 : मोछिया एवं कासीजोला के राम परगना और सुंदरा मांझी के नेतृत्व में उपरबंधा पुलिस स्टेशन और गांव ध्वस्त.

अक्टूबर 1855 के दूसरे सप्ताह में संताल विद्रोहियों द्वारा अम्बाहारला मौजा को लूटा गया.

08 नवंबर, 1855 : सिदो द्वारा एसले ईडन के सामने अपना जुर्म कबूला.

10 नवंबर, 1855 : ब्रिटिश शासन द्वारा मार्शल लॉ लागू किया गया.

नवंबर 1855 के तीसरा सप्ताह में उपरबांधा (जामताड़ा) के घटवाल जोरवार सिंह के द्वारा कान्हू, चांद और भैरव की गिरफ्तारी. तीनों को सिउड़ी जेल भेजा दिया गया.

05 दिसंबर, 1855 : सिदो को फांसी की सजा का कोर्ट द्वारा जारी.

20 दिसंबर, 1855 : एसले ईडन के समक्ष कान्हू का बयान. अपना जुर्म कुबूल करना.

22 दिसंबर, 1855 : एसले ईडन द्वारा संताल परगना का स्थापना एवं एसपीटी एक्ट का लागू होना.

23 जनवरी, 1856 : छह हजार संताल विद्रोहियों द्वारा संग्रामपुर(मुंगेर )के लॉर्ड ग्रांट के महल में कब्जा.

27 जनवरी, 1856 : लेफ्टिनेंट फागन के पहाड़ी सैनिकों के साथ संतालों का भीषण युद्ध.

14 फरवरी, 1856 : कान्हू, चांद और भैरो का सिउड़ी कोर्ट में ट्रायल.

24 फरवरी, 1856 : कान्हू को भोगनाडीह स्थिति ठाकुरबाड़ी में दिन के दो फांसी दिया गया.

25 फरवरी, 1856 : सिदो को पंचकाठिया में जहां से हूल की शुरुआत हुई थी, भारी भीड़ के सामने फांसी दी गई.- चांद और भैरव को अंडमान द्वीप में कालापानी की सजा दी गई. वहीं पर उन दोनों की मौत हुई.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel