35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कि बड़ी घोषणा, हरियाणा में इन बेटियों की फ्री में दी जाएगी शिक्षा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, उन्हें कॉलेज शिक्षा के लिए आधी फीस सरकार देगी.

हरियाणा सरकार ने 1,80,000 रुपये से कम पारिवारिक आय वाली महिला छात्रों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, उन्हें कॉलेज शिक्षा के लिए आधी फीस सरकार देगी. सरकार ने कहा, यह निजी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली सभी महिला छात्रों पर लागू होगा.

Also Read: JAC Jharkhand Board Exam 2024: इस दिन से भरे जाएंगे झारखंड बोर्ड 12वीं एग्जाम फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई

सीएम खट्टर ने पोस्ट किया, “हरियाणा परिवार की उन बेटियों के लिए मैं आज मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है. यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी, वो सरकार की ओर से वहन की जाएगी. इसके साथ ही 1,80,000 से 3,00,000 रुपये तक के वार्षिक आय वाले परिवार की बेटियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फीस सरकार देगी.”

5 नवंबर को करनाल जिले के रतनगढ़ गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए, खट्टर ने घोषणा की थी कि परिवहन विभाग दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ने वाले 50 से अधिक छात्रों वाले गांवों में बस सेवा प्रदान करेगा. ऐसे 30 से 40 छात्र-छात्राओं को विभाग मिनी बसें भी मुहैया कराएगा.

उन्होंने कहा, “उन गांवों के लिए जहां दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या पांच से 10 के बीच है, शिक्षा विभाग आवश्यक परिवहन सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाएगा.” एक आधिकारिक बयान के अनुसार, छात्र परिवहन सुरक्षा योजना 6 नवंबर को रतनगढ़ गांव से शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें