28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीयू के दीक्षांत समारोह में टॉपर्स का सम्मान, राज्यपाल आनंदीबेन बोलीं- काशी के विकास को भी पढ़ें बच्चे

डीडीयू दीक्षा भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. एके श्रीवास्तव मौजूद रहे. समारोह में सत्र 2020-21 के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के 45 टॉपर्स को सम्मानित किया गया. 45 पदकों के अलावा कुल 76 डोनर पदक भी प्रदान किए गए.

DDU Convocation: गोरखपुर में एमएमएमयूटी और डीडीयू में बुधवार को दीक्षांत समारोह एक ही दिन आयोजित हुआ. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षता की. डीडीयू के 40वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 45 टॉपर्स को सम्मानित किया. खास बात यह है कि 45 टॉपर्स में 33 छात्राओं को सम्मान मिला.

डीडीयू दीक्षा भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. एके श्रीवास्तव मौजूद रहे. समारोह में सत्र 2020-21 के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के 45 टॉपर्स को सम्मानित किया गया. 45 पदकों के अलावा कुल 76 डोनर पदक भी प्रदान किए गए. दीक्षांत समारोह में 35 छात्रों को पीएचडी उपाधि भी मिली. इनमें 26 छात्र, 9 छात्राएं रहें. कला में 24, विज्ञान में 4, वाणिज्य में 5 और शिक्षा में दो शोध उपाधि दी गई.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि इस बार 70 फीसदी बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता है. हर तरफ बेटियों की धूम दिख रही है. बेटों से आगे बेटियां हैं. उन्होंने हर बच्चे को यूनिवर्सिटी जाने की सलाह दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी के काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दो दिनों तक पीएम मोदी और सीएम योगी काशी में थे. जब हमें जिंदगी में आगे बढ़ना है तो जानना चाहिए कि दुनिया में क्या है. पीएम मोदी ने बनारस के बदलने की कहानी बताई. काशी में कैसे और क्या बदला इसे यूनिवर्सिटी और प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाना चाहिए.


टॉपर्स की लिस्ट, जिन्हें मिला सम्मान

स्नातक (कला)

  • मो. इरशाद अली, बीए

  • निखिल तिवारी, बीजे

स्नातकोत्तर (कला)

  • निधि गुप्ता, दृश्यकला

  • आकृति गुप्ता, मंच कला

  • निकिता त्रिपाठी, गृह विज्ञान

  • दिव्या सिंह, मनोविज्ञान

  • पुष्पा यादव, संस्कृत

  • निहारिका कुमारी, भूगोल

  • पूजा श्रीवास्तव, इतिहास

  • विकास रौनियार, प्राचीन इतिहास

  • अपर्णेश यादव, समाज शास्त्र

  • प्राची सिंह, दर्शन शास्त्र

  • आशुतोष कुमार तिवारी, हिंदी

  • मल्लिका पांडेय, राजनीति शास्त्र

  • अक्सा बतूल और सफीकुर्रहमान, उर्दू

  • औजा इरफान, अंग्रेजी

स्नातक (विज्ञान)

  • निकिता गुप्ता, बीएससी

  • हुमा हसन, बीएससी, गृह विज्ञान

  • रजी अहमद, बीसीए

स्नातकोत्तर (विज्ञान)

  • सोनल दुबे, रक्षा अध्ययन

  • सपना पांडेय, रसायन विज्ञान

  • प्रांजल शर्मा, गणित

  • अर्पिता सिंह, प्राणी विज्ञान

  • आर्यमा मिश्रा, वनस्पति

  • अर्जन कुमार, भौतिकी

  • शिवांगी रूंगटा, जैव प्रौद्योगिकी

  • निधि मिश्रा, सांख्यिकी

  • दिव्या शर्मा, पर्यावरण विज्ञान

  • मोहिनी मौर्या, माइक्रोबॉयोलॉजी

स्नातक (कृषि)

  • अनुष्का सिंह, बीएससी कृषि

स्नातक (वाणिज्य)

  • मधुप्रिया, बीकॉम

  • पायल श्रीवास्तव, बीबीए

स्नातकोत्तर (वाणिज्य)

  • अकबरी खातून, अर्थशास्त्र

  • श्रीयांस मिश्र, एमकॉम

  • सिमरन उपाध्याय, एमबीए

स्नातक (शिक्षा)

  • अपर्णा और शिवांगी यादव, बीएड

स्नातकोत्तर (शिक्षा)

  • प्राची पांडेय, शिक्षा

  • गरिमा सिंह, सतत शिक्षा और प्रसार

विधि संकाय

  • ज्योति कुमारी, एलएलबी

स्नातक (चिकित्सा)

  • आयुष सिंह, एमबीबीएस

Also Read: देवरिया में पैदा हुए वरुण सिंह का गोरखपुर से रहा था गहरा नाता, इस खास उपलब्धि के लिए मिला था शौर्य चक्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें