13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोनाल्डो और मेसी को पछाड़ ये फाइटर बना दुनिया का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी, कमाई जान कर हो जाएंगे हैरान

मैकग्रेगर ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्टार टेनिस खिलाड़ियों की सूची में शामिल रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया.

फोर्ब्स ने दुनिया के 10 अमीर एथलीट्स की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक आयरलैंड के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर कोनोर मैकग्रेगर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं. कोनोर मैकग्रेगर इस साल सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे. पिछले साल वो 16 वें स्थान पर थे.

मैकग्रेगर ने दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्टार टेनिस खिलाड़ियों की सूची में शामिल रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया.फोर्ब्स के मुताबिक मैकग्रेगर की कमाई 1325 करोड़ रुपये है. उनके बाद मेसी का नंबर है. मेसी की कमाई 130 मिलियन डॉलर है. मैकग्रेगर की कमाई से 50 मिलियन डॉलर कम है. वहीं, रोनाल्डो की बात करें, तो उनकी कमाई 120 मिलियन डॉलर है.

Also Read: ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, कप्तान कोहली और धौनी की संपत्ति जानकर हैरान हो जाएंगे

इस लिस्ट में सात बार के एफ-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन भी शामिल हैं. ये पहला मौका है जब मैकग्रेगर फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर है. मैकग्रेगर की कमाई की बात करें तो उन्होंने 158 मिलियन डॉलर करीब (1162.68 करोड़) रुपये विज्ञापन और व्हिस्की ब्रांड के जरिये कमाये.अर्जेंटीना के मेसी की बात करें, तो पिछले साल वो तीसरे नंबर पर थे. इस बार उन्होंने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है.

रोनाल्डो ने बुधवार को ही युवेंटस के लिए अपना 100वां गोल किया है. रोनाल्ड ने 120 मिलियन डॉलर में से 50 मिलियन डॉलर विज्ञापन के जरिए हासिल किये. दो बार के यूएफसी चैंपियन मैकग्रेगर फोर्ब्स की वार्षिक लिस्ट के मुताबिक साल 2020 में 100 मिलियन से अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल चार खिलाड़ियों में से एक हैं.

फेडरर 2020 में कमाई के मामले में शीर्ष पर थे

2020 में रोजर फेडरर 780 करोड़ रुपये के साथ कमाई के मामले में शीर्ष पर थे. रोनाल्डो (772 करोड़) दूसरे स्थान पर और मेसी करीब 765 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर थे. हालांकि इन फुटबॉलरों की कमाई बढ़ी है, लेकिन वे कोनोर मैकग्रेगर को पीछे छोड़ने में असफल रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel