10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ में ऐसी पहली जिम शुरू, जहां मिस्टर इंडिया देंगे प्रशिक्षण

जिम का उद्घाटन करते हुए मिस्टर इंडिया असलम मलिक ने कहा कि जब भी किसी बाॅडीबिल्डर को जरूरत होगी वे खुद उसको टिप्स देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Aligarh News: तीन बार के मिस्टर इंडिया रहे असलम मलिक ने अलीगढ़ में शुरू हुई ‘ए फिटनेस यूनिसेक्स जिम’ में प्रशिक्षण देने की बात कही. यह अलीगढ़ का पहला जिम होगा, जिसमें मिस्टर इंडिया स्वयं शारीरिक सौष्ठव का प्रशिक्षण देंगे.

तीन बार मिस्टर इंडिया रहे असलम मालिक

कमालपुर रोड पर अत्याधुनिक मशीनों से लैस ‘ए फिटनेस यूनिसेक्स जिम’ का उद्धाटन करने तीन बार मिस्टर इंडिया रहे असलम मलिक अलीगढ़ आए. मिस्टर इंडिया असलम मलिक, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, दिल्ली पुलिस के वरुण कुमार ने फीता काटकर जिम का उद्धाटन किया. जिम संचालक व बाॅडीबिल्डर अमन शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

Also Read: Aligarh News: किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नुमाइश में नहीं आए प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
मिस्टर इंडिया ने की प्रशिक्षण देने की घोषणा

जिम का उद्घाटन करते हुए मिस्टर इंडिया असलम मलिक ने कहा कि जब भी किसी बाॅडीबिल्डर को जरूरत होगी वे खुद उसको टिप्स देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑनलाइन माध्यम से युवाओं की मदद करेंगे ही, साथ ही महीने में दो से तीन बार आकर प्रशिक्षणार्थी युवाओं के रूटीन प्रशिक्षण व डाइट का जायजा भी लेंगे. युवाओं को अगर प्रशिक्षण संबंधी टिप्स भी देंगे. इस घोषणा के साथ ही ये जिले की पहली जिम बन गई है, जहां मिस्टर इंडिया स्वयं प्रशिक्षण देंगे.

Also Read: Aligarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लग रहे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप, जानें वजह
जिम में हैं ओलम्पिक स्तर की ये सुविधाएं

जिम में मौजूद ओलंपिक स्तर की तैयारी कराने वाली फ्लैट बेंच, इनक्लाइन व डिक्लाइन बेंच, एडजस्टेबल बेंच, डिपिंग बार, ट्रेडमिल व स्पिन बाइक आदि तमाम अत्याधुनिक मशीनें सुडौल शरीर बनाने में सहायक होंगी.

मिलेगी मुफ्त वेट ट्रेनिंग

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर ने कहा कि जिला ओलंपिक एसोसिएशन व ए फिटनेस यूनिसेक्स जिम के बीच करार हुआ है कि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पास, अगर किसी भी खेल का कोई भी खिलाड़ी वेट ट्रेनिंग के लिए आएगा तो, उसको जिम में मुफ्त में वेट ट्रेनिंग कराई जाएगी. बिना वेट ट्रेनिंग के किसी भी खिलाड़ी का खेल में बेहतर प्रदर्शन संभव नहीं होता. वेट ट्रेनिंग के लिए पात्र खिलाड़ी का चयन जिला ओलंपिक एसोसिएशन करेगी. एसोसिएशन से जो नाम चयनित कर फाइनल किया जाएगा, उसको जिम में मुफ्त ट्रेनिंग कुशल प्रशिक्षकों के जरिए जिला ओलंपिक एसोसिएशन उपलब्ध कराएगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें