10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : सेवानिवृत एक पदाधिकारी एवं 13 परियोजना कर्मियों को दी गयी विदाई

यूनियन के नेता रामजी साह एवं डॉ राधेश्याम चौधरी ने महाप्रबंधक परिचालन व सेवानिवृत सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी. मौके पर अभय ठाकुर, जयदीप सिंह, पीके तिवारी, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में सेवानिवृत होने पर महाप्रबंधक परिचालन पीके नायक एवं परियोजना कर्मी बाबूलाल किस्कू, सुनील कुमार आनंद, पतीराम बास्की, लालजी साह, अरुण कुमार जायसवाल, जमादार किस्कू, चंद्रशेखर चौधरी, असगर अली, अनूप कुमार सिंह, पारसनाथ तिवारी, अनिल कुमार, दीपक रंजन महतो एवं रवि शंकर टेकरीवाल को परियोजना के खनन मैनेजर सतीश मुरारी द्वारा माला पहनाकर एवं उपहार देकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर मैनेजर ने कहा कि महाप्रबंधक परिचालन अपने कार्य से क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने हमेशा क्षेत्र के ग्रामीण एवं परियोजना कर्मी के साथ मधुर संबंध बनाकर कार्य किया. सभी परियोजना कर्मी को विदाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया. इनके कार्य से ही परियोजना प्रत्येक वर्ष करोड़ों का मुनाफा अर्जन करती थी. उन्होंने आने वाले सभी कर्मी को इन सभी के कार्य से सीख लेने की सलाह दी. यूनियन के नेता रामजी साह एवं डॉ राधेश्याम चौधरी ने महाप्रबंधक परिचालन व सेवानिवृत सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी. मौके पर अभय ठाकुर, जयदीप सिंह, पीके तिवारी, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

कांग्रेस की सभा में महिलाओं की भागीदारी भी हो सुनिश्चित

कांग्रेस कार्यालय महागामा प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान गोड्डा में होने वाले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत प्रभारी एवं सभी बूथ के अध्यक्ष शामिल हुए. बताया गया कि यात्रा के दौरान गोड्डा जिला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया. साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दीकी, बिपिन बिहारी, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, प्रमुख प्रतिनिधी असलम परवेज , युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिन्हाजूल हक, मुन्ना राजा, मुखिया मिन्हाज आलम, मो जाहिर, मुस्ताक, गांधी,राजेश कुमार, इम्तियाज रिज़वी, रंजना झा, सामवेल हांसदा, प्रवीण मिश्रा, कृष यादव, ललिता जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: राजमहल कोल परियोजना में खनन कर रही कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी, शुरू नहीं हुई कोयले की ढुलाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel