बेतिया नगर के छोटा रमना मीना बाजार में केरोसिन से नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पुलिस ड्राम सहित करीब ढाई हजार लीटर केराेसिन व केमिकल से बना डीजल, एक पिकअप वैन व 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर जब्त की है.
पुलिस की मानें तो काफी दिनों से यह कारोबार चल रहा था. बड़े पैमाने पर नकली डीजल का धंधा किया जा रहा था. पुलिस ने जब छापेमारी की तो ढ़ाई हजार लीटर नकली डीजल देख वह भौचक रह गई. वहीं इस खुलासे के बाद मिलावट के धंधे में जुटे व्यवसायियों की बेचैनी बढ़ी हुई है.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस धंधे में शामिल छोटा रमना वार्ड नंबर 25 निवासी प्रमोद कुमार, बानुछापर ओपी क्षेत्र के शिवटोला औरैया निवासी अजय कुमार, मुकेश साह व सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि मीना बाजार में प्रमोद कुमार केरोसिन में केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाता है. धोखा देकर लोगों से नकली डीजल बेचा जाता है.
Also Read: Flood Photo: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, तसवीरों में देखें तबाही का मंजर
सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. टीम छापेमारी कर करीब ढाई हजार लीटर नकली डीजल, बीआर 05 जीबी 3854 नंबर की पिकअप वैन व 10 किलोग्राम केमिकल पाउडर जब्त कर ली. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पडित, पंकज कुमार सिंह, मुकेश पासवान व पुलिस जवान शामिल रहे.
पुलिस की माने तो पेट्रोल, डीजल की कीमतों में इजाफा होने का यह कारोबारी पूरा फायदा उठाते थे. सस्ते दामों पर केरोसिन खरीदकर उसमें केमिकल मिलाकर महंगे दाम पर डीजल की बिक्री की जाती थी. पुलिस की माने तो केरोसिन की कालाबाजारी भी होती थी. फिलहाल पुलिसिया पूछताछ में व्यवसायी ने तमाम बातों की जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ऐसे धंधों में लिप्त अन्य कारोबारियों पर भी सिकंजा कसने की तैयारी में है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan