30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: कुएं में गिरा हाथी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम, आठ घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता

सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव में बीती रात हाथी भगाओ दस्ता द्वारा हाथी को भगाया जा रहा था. इसी दौरान एक हाथी कुएं में गिर गया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. कुएं में गिरे हाथी को निकालने में वन विभाग की टीम लगी हुई है.

चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में एक हाथी कुएं में गिर गया है. इससे वह जख्मी हो गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गयी है. जेसीबी के जरिए हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. करीब आठ घंटे बाद भी हाथी को कुएं से नहीं निकाला जा सका है. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू के लिए रांची से टीम बुलायी गयी है.

हाथियों को भगाने के दौरान कुएं में गिरा एक हाथी

सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव में बीती रात हाथी भगाओ दस्ता द्वारा हाथी को भगाया जा रहा था. इसी दौरान एक हाथी कुएं में गिर गया. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. कुएं में गिरे हाथी को निकालने के लिए वन विभाग की टीम गुरुवार की सुबह अंडा गांव पहुंची. दो जेसीबी की मदद से हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: ED के समन और गांडेय से सरफराज अहमद के इस्तीफे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

हाथियों का झुंड इलाके में मचा रहा उत्पात

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से 15 से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूम रहा है और उत्पात मचा रहा है. हाथियों का झुंड न सिर्फ किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि घरों को भी निशाना बना रहा है. कुएं में गिरे हाथी को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कुएं के पास जुटी है.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार व सीएम को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें