25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आज रात 12:00 बजे से निजी डॉक्टरों की हड़ताल, क्लनिक, जांच घर समेत इमरजेंसी सेवा भी रहेगी ठप

सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से ओपीडी से लेकर इंडोर सेवा चलेगी. मौके पर आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ राकेश इंदर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

धनबाद : धनबाद में डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने के विरोध में शुक्रवार रात 12:00 बजे से जिले के सभी निजी डॉक्टर तीन दिनों की हड़ताल पर रहेंगे. इस वजह से अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम समेत जांच घरों में चिकित्सा सेवा ठप रहेगी. अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा भी ठप रहेगी. हालांकि, अस्पताल में पहले भर्ती मरीजों का इलाज किया जायेगा. गुरुवार को बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिका दास सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की बैठक के बाद पूर्व में घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदलाव करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने 30 दिसंबर से एक जनवरी तक हड़ताल पर रहने की सूचना सार्वजनिक की.

आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि जिले के निजी क्षेत्र के सभी अस्पतालों व जांच केंद्रों ने हड़ताल में पूर्ण समर्थन दिया है. मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका डॉ सर्वमंगला प्रसाद से रंगदारी मांगने की घटना के बाद चिकित्सकों में भय का माहौल है. मामले को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि हड़ताल से सरकारी स्वास्थ्य सेवा को अलग रखा गया है. सरकारी अस्पतालों में नियमित रूप से ओपीडी से लेकर इंडोर सेवा चलेगी. मौके पर आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ राकेश इंदर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: धनबाद : अमन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद वैभव से होगी पूछताछ, कई रडार पर
एसएनएमएमसीएच, सदर समेत स्वास्थ्य केंद्रों को किया गया अलर्ट

निजी अस्पतालों में तीन दिनों की हड़ताल की घोषणा को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को तीन दिनों तक अलर्ट रहने और मरीजों की भीड़ होने पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें