14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा देने आये 21 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा धनबाद आये 21 बच्चे कोराना संक्रमित पाए गये, जिसके बाद उनलोगों को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गयी. परीक्षा हॉल में घुसने से पहले उन लोगों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. जिसके बाद कोरोना जांच किया गया.

धनबाद : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के दौरान रविवार को 21 परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित मिले. कोरोना के तेजी से बढ़ते नये मामलों के बीच बैंक मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में परीक्षार्थियों के संक्रमित मिलने की पुष्टि प्रशासन ने की.

यहां दो पालियों में परीक्षा आयोजित थी. छठी कक्षा के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान 18 छात्र और नौवीं कक्षा की परीक्षा में तीन छात्र संक्रमित मिले. इन छात्रों ने आइसोलेटेड हॉल में अलग बैठकर परीक्षा दी. पेपर देने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभिभावकों से अंडरटेकिंग लेकर उनके सुपुर्द कर दिया.

परीक्षा में 262 छात्र शामिल :

छठी कक्षा के लिए आहूत प्रवेश परीक्षा में 216 परीक्षार्थियों में से 204 शामिल हुए. इनकी परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 तक हुई. नौंवी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक हुई. इसमें 66 में से 58 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थियों को 11.30 बजे से केंद्र में प्रवेश दिया जाने लगा था. दोपहर 12 बजे तक सभी बच्चे परीक्षा केंद्र पहुंच गये थे. केंद्र पर पहुंचने के साथ इन परीक्षार्थियों की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग की गयी.

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड टेस्ट किया.
तैनात थीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें :

परीक्षा के लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीमें तैनात थीं. जो छात्र पॉजिटिव मिले, उनके अभिभावकों को अंदर बुलाया गया. उनका पता लिया गया. इसके बाद वहां मौजूद प्रशासन की टीम ने उनसे अंडरटेकिंग लिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके बच्चों के लिए कोरोना किट दिया. साथ ही, समय पर दवा खिलाने की हिदायत दी.

परीक्षा समाप्त होने पर संक्रमित मिले बच्चों को देर से छोड़ा गया. एनटीए के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सह डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के प्रिंसिपल आशुतोष मैर ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जांच की पर्याप्त व्यवस्था थी. संक्रमित मिले छात्रों के कक्ष में भेजे जाने से पूर्व वीक्षक को पीपीइ किट पहनाया गया. हर कक्ष में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप ही छात्रों को प्रवेश करवाया और बैठाया गया.

बच्चों को निकलने में देर होने पर अभिभावकों ने किया विरोध :

छठी कक्षा की परीक्षा शाम 4.30 बजे खत्म हो गयी थी. लेकिन बच्चों के एक साथ नहीं छोड़ा गया. उन्हें धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा था. इसी बीच पांच बजे नौवीं की परीक्षा भी खत्म हो रही थी. वहीं गेट के बाहर अभिभावकों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी. बच्चों निकलने में विलंब होता देख अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें आ कर समझाया. तब अभिभावक शांत हुए.

184 मरीज डिस्चार्ज

धनबाद. जिले में रविवार को 199 लोग कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 184 लोगों ने संक्रमण को मात दी. संक्रमित की बात करें तो आरटीपीसीआर में 1666 सैंपल की जांच की गयी, इसमें 120 संक्रमित मिले. ट्रूनेट में 46 में 15, रैपिड किट से 2901 सैंपल की जांच में 64 संक्रमित की पुष्टि हुई है. धनबाद सर्किल के 91, झरिया सर्किल के 20, बाघमारा के 11, गोविंदपुर के 6, एग्यारकुंड के 5, निरसा व बलियापुर के 4-4, तोपचांची के एक संक्रमित हैं. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 712 हो गयी है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें