29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : BCCL में रोड सेल्स से कोयला डिस्पैच ठप, उत्पादन भी प्रभावित

हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बीसीसीएल में रोड सेल्स के माध्यम से कोयले का डिस्पैच ठप रहा. हालांकि रेलवे से कोयला डिस्पैच पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.

हिट एंड रन कानून के विरोध ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल का असर कोयला उद्योग पर भी पड़ा है. हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बीसीसीएल में रोड सेल्स के माध्यम से कोयले का डिस्पैच ठप रहा. हालांकि रेलवे से कोयला डिस्पैच पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के इंटरनल कोयले की ट्रांसपोर्टिंग पर भी हड़ताल का असर पड़ा है. कुछ कोलियरियों में डीजल व बारूद की उपलब्धता नहीं होने से कोयला उत्पादन भी प्रभावित हुआ है. खास कर आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में उत्पादन प्रभावित हुआ है.

6604 टन हुआ कोयला डिस्पैच

ड्राइवरों की हड़ताल के पहले दिन एक जनवरी को बीसीसीएल ने कुल 1.22 लाख टन उत्पादन व 73.8 हजार टन कोयला डिस्पैच किया है. इसमें 67194 टन कोयला रेलवे व 6604 टन कोयला रोड सेल्स के माध्यम से डिस्पैच हुआ है. जबकि 31 दिसंबर को बीसीसीएल ने कुल 1.08 लाख टन कोयला डिस्पैच किया था. बता दें कि वर्तमान में बीसीसीएल रोड सेल के माध्यम से रोज औसतन 25 से 30 हजार टन कोयला डिस्पैच करता है.

Also Read: धनबाद : ढाई करोड़ के घोटाला में सीबीआइ ने सौंपी पांच के विरुद्ध चार्जशीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें