15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : शहर में निकली अयोध्या में पूजित अक्षत कलश यात्रा, जय श्रीराम के लगे नारे

श्रीश्री पंचमूर्ति मंदिर समिति हिरापुर की ओर से गाजे-बाजे के साथ पुलिस लाइन से पटेल चौक होते हुए जेसी मालिक होते हुए कलश यात्रा निकाली गयी.

अयोध्या में श्रीराम निर्माण को लेकर निकाली गयी पूजित अक्षत कलश साथ बुधवार को शहर में विभिन्न जगहों पर यात्रा निकाली गयी. आज श्रीश्री पंचमूर्ति मंदिर समिति हिरापुर की ओर से गाजे-बाजे के साथ पुलिस लाइन से पटेल चौक होते हुए जेसी मालिक होते हुए कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा स्थानीय शिव मंदिर, हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर में रखते हुए प्रीत विहार कॉलोनी पहुंची. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. श्रीश्री पंचमूर्ति मंदिर में कलश रख घी का दीपक जला आरती की गयी. कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा, श्रीश्री पंचमूर्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा, अजय त्रिवेदी, प्रिया रंजन, हेमंत कुमार सहाय, मनोज यादव, सतीश कुमार, राकेश सिंह, राजेश सिंह, एके झा, जितेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, पिंकी झा, सविता सिंह, उषा देवी, नीरू देवी, बबीता मिश्रा, मुनमुन सेन, सुधीर राम, विजय शंकर सहाय, विनोद पांडे व प्रियांशु, भोला झा आदि थे.

वहीं पूजित अक्षत कलश ठाकुर कुल्ही श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भी पहुंचा. यहां विहिप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर गौ सेवा प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि पूजित अक्षत का नगर के सभी सनातनी घरों में वितरण किया जाएगा. श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को दुर्गा मंदिर में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक श्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. अखंड राम चरित्र मानस पाठ भी होगा. कार्यक्रम में भोलानाथ पांडे, लल्लू तिवारी, जेपीएन सिंह, राजेश कुमार सिंह, निशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक सिंह, जयंत मिश्रा, संजय मिश्रा, रंजीत जायसवाल, निमाई दा, विकास कुमार, सुशील मिश्रा, निलेश कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, राजकुमार शर्मा, मनीष जायसवाल, मनीष मिश्रा, विमल कुमार, शुभम,अर्जुन सिंह, सुनील चौरसिया आदि सक्रिय थे.

Also Read: धनबाद : पंचेत से पांच लाख की नकली शराब पकड़ायी, एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel