16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक पुलिस के पूर्व डीजीपी को मुख्यमंत्री का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने की मंजूरी

पंचायत चुनाव के बाद प्रथम राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गयी.वह मुख्य रूप से राज्य के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सलाह देंगे.

राज्य मंत्रिमंडल ने कर्नाटक पुलिस के पूर्व महानिदेशक रूपक कुमार दत्त को मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार और राज्य सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रूपक कुमार दत्त सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं. पंचायत चुनाव के बाद प्रथम राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गयी. वह मुख्य रूप से राज्य के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सलाह देंगे.

बंगाल के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री कार्यालय को देंगे सलाह

मुख्यमंत्री के नये सुरक्षा सलाहकार रूपक सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक हैं. कुछ लोग उस पहचान को वर्तमान स्थिति में महत्वपूर्ण मानते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भले ही उन्हें पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई. मूल रूप से रूपक बंगाल के सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा और राज्य में कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री कार्यालय को सलाह देंगे.

Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल
21 जुलाई की घटना के बाद रूपक कुमार दत्त की नियुक्ति काफी अहम

गौरतलब है कि 21 जुलाई को कालीघाट में मुख्यमंत्री के आवास के पास हथियार और नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी शेख नूरू अमीन के पास इंटेलिजेंस ब्यूरो और बीएसएफ जैसी कई सुरक्षा एजेंसियों के फर्जी पहचान पत्र थे. इस घटना के बाद रूपक कुमार दत्त की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है. सुरक्षा के दिशा में इनकी नियुक्ति बेहद खास मानी जा रही है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
कौन  है रूपक कुमार दत्त

रूपक कुमार दत्ता 1981 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. दत्ता दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे. रूपक कुमार फिलहाल पश्चिम बंगाल के गृह विभाग में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं. ममता बनर्जी सरकार ने पिछले महीने उन्हें पुलिस कल्याण– पुलिस आवास, स्वास्थ्य, सेवानिवृत्ति लाभ संभालने की जिम्मेदारी दी थी. मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई.

Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel