21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी के साथ राजद विधायक की फोटो, मैसेज कर मांगे जाने लगे पैसे, फिर हुआ ये खुलासा…

बिहार में साइबर अपराधियों का उत्पात अब चरम पर पहुंच गया है. साइबर अपराधियों ने अब सामान्य लोगों के अलावा बड़े चेहरों को अपने निशाने पर रखा है. अब बड़े अधिकारी और नेता उनके जालसाजी का शिकार बन रहे हैं. इस बार वैशाली जिले के महुआ विधनसभा के RJD विधायक डॉ. मुकेश रौशन को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया. उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं.

बिहार में साइबर अपराधियों का उत्पात अब चरम पर पहुंच गया है. साइबर अपराधियों ने अब सामान्य लोगों के अलावा बड़े चेहरों को अपने निशाने पर रखा है. अब बड़े अधिकारी और नेता उनके जालसाजी का शिकार बन रहे हैं. इस बार वैशाली जिले के महुआ विधनसभा के RJD विधायक डॉ. मुकेश रौशन को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया. उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं.

राजद विधायक के फेसबुक आईडी से अचानक मदद की मांग शुरू हो गयी. लोगों से पैसे मांगे जाने लगे. अचानक लोगों के मैसेंजर में महुआ विधायक के आइडी द्वारा पैसे की मांग से लोग अचंभित हुए. एक ही नहीं बल्कि कई लोगों के पास ऐसे मैसेज जाने शुरू हुए. लोगों ने आईडी में तेजस्वी यादव के साथ लगी उनकी तसवीर को देख एक बार तो शक भी नहीं किया लेकिन जब लोगों को शक हुआ तो इसकी जानकारी विधायक को दी गई.

फेसबुक आइडी से की जा रही इस हरकत की जानकारी विधायक को दी गयी तो पूरा मामला उजागर हुआ. विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने इस बात की लिखित शिकायत हाजीपुर सदर थाना के अधिकारी के पास दर्ज करायी है. उन्होंने पूरी घटनाक्रम की जानकारी वैशाली पुलिस को दे दी है. गौरतलब है कि इससे पहले कई नेता, मंत्री व आइपीएस अधिकारी तक साइबर अपराधियों का शिकार बन चुके हैं.

Also Read: Unlock 3.0 Bihar Live: बिहार में आगे कैसा होगा अनलॉक? कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कितनी ढील और क्या तैयारी करेगी नीतीश सरकार

बिहार में साइबर क्राइम का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. एकतरफ तो जहां लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं वहीं दूसरी ओर कई आईडी से चैटिंग के जरिये गलत हरकतें भी की जा रही है. उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता है और मजबूरन डरे हुए लोग पैसे भी दे देते हैं. पुलिस अभी तक ऐसे मामलों पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा सकी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel