13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू कश्मीर में तैनात CRPF इंस्पेक्टर अमित साह जब छुट्टियां मनाने आते हैं झारखंड, तो साहिबगंज के युवाओं को देश सेवा के लिए ऐसे करते हैं प्रेरित

Jharkhand News, साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड के साहिबगंज जिले के आजाद नगर निवासी अमित साह (पिता अभिमन्यु प्रसाद साह) जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ (178 बटालियन) इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. वे जब भी छुट्टी में घर वापस आते हैं, तो छुट्टियां मनाने की जगह वे युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. सेना में भर्ती होने को लेकर आवश्यक जानकारियां देते हैं और सेना में भर्ती होने को लेकर रोजाना अभ्यास करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग भी देते हैं. अमित साह कहते हैं कि उनका मकसद है कि युवा पीढ़ी यूं ही नहीं भटके. देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहे.

Jharkhand News, साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड के साहिबगंज जिले के आजाद नगर निवासी अमित साह (पिता अभिमन्यु प्रसाद साह) जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ (178 बटालियन) इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. वे जब भी छुट्टी में घर वापस आते हैं, तो छुट्टियां मनाने की जगह वे युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. सेना में भर्ती होने को लेकर आवश्यक जानकारियां देते हैं और सेना में भर्ती होने को लेकर रोजाना अभ्यास करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग भी देते हैं. अमित साह कहते हैं कि उनका मकसद है कि युवा पीढ़ी यूं ही नहीं भटके. देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहे.

पिछले दिनों अमित साह छुट्टी में घर आए हुए थे. उन्होंने सिदो कान्हू स्टेडियम में प्रतिदिन सेना भर्ती के लिए अभ्यास करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया. लॉकडाउन के समय श्री साह अपनी ड्यूटी के दौरान गरीबों के प्रति अपना कर्तव्य अपने अंदाज में मदद करके निभा रहे हैं. वहीं श्री साह लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में तैनात होकर उक्त क्षेत्र के लोगों को खुद के लिखे गीत गाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 13 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, पहले की तरह रहेंगी पाबंदी, सामान्य दिनों की भांति राज्य के सरकारी ऑफिस में होंगे कार्य

देश भक्ति और समाज सेवा को देखते हुए आज इनका सम्मान बढ़ गया है. श्री साह ने बताया कि 2004 में सीआरपीएफ कांस्टेबल के रूप में ज्वाइन किया था. विभागीय परीक्षा देकर आज निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि देशभक्ति की भावना उनके अंदर उनके पिता अभिमन्यु प्रसाद साह से मिली. अभिमन्यु प्रसाद साह सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए हैं. अमित अपने पिताजी को बचपन से ही सेना की वर्दी में देखकर उनके जैसा बनने की सोचते थे. अब अमित की प्रोन्नति डीएसपी के पद पर होने वाली है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में 22 जवानों की शहादत पर श्री साह काफी निराश थे.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने झारखंड के साहिबगंज में जिस डेयरी प्लांट की रखी थी आधारशिला, निर्धारित समय में इस वजह से नहीं हो सका तैयार, ये है लेटेस्ट अपडेट

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अमित साह अपनी छुट्टी के समय शहर के युवाओं को प्रत्येक दिन देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हैं और नौजवानों को सही दिशा में जाने के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं. सेना में भर्ती के लिए युवाओ में जोश जूनून व जज्बा भरते हैं. प्रशिक्षण देकर युवाओ में ऊर्जा डालते हैं. प्रशिक्षण ले रहे युवा संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप गुप्ता, कैलाश यादव, पीताम्बर कुमार, प्रशांत यादव सहित अन्य ने बताया कि इनके द्वारा काफी अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनका मार्गदर्शन हमेशा उन्हें मिलता रहता है. इससे सेना में जाने का जज्बा, और जूनून पैदा हो गया है. इंस्पेक्टर अमित साह ने बताया कि उनका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में जाकर देश सेवा करें. युवा इधर-उधर न भटकें. देश सेवा के लिए युवा हमेशा आगे रहें.

Also Read: साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू, पूर्वोत्तर भारत से जुड़ेगा झारखंड, कारोबार एवं रोजगार से ऐसे बदलेगी आर्थिक तस्वीर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel