21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus outbreak in jharkhand: राज्य में कोरोना के 1,014 नये केस मिले, 11 की मौत

राज्य में रविवार को कोरोना के 1,014 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची से सबसे ज्यादा 399 संक्रमित मिले हैं.

राज्य में रविवार को कोरोना के 1,014 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची से सबसे ज्यादा 399 संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 115, धनबाद में 68, सरालकेला में 61, प सिंहभूम में 46, हजारीबाग मेें 36, सिमडेगा में 33, कोडरमा में 26, पलामू में 25, गढ़वा में 24, गुमला में 24, गिरिडीह में 24, लातेहार में 18, रामगढ़ में 16, लोहरदगा में 15, गोड्डा में 13, दुमका में 12, खूंटी में 12, देवघर में 12, पाकुड़ में 10, जामताड़ा में 10, बोकारो में सात, साहेबगंज में छह व चतरा में दो संक्रमित मिले हैं.

नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 61,474 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस 14,336 हो गया व कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 46,583 पहुंची. वहीं राज्य में रविवार को कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें प. सिंहभूम से छह, गोड्डा से दो, प सिंहभूम से दो व धनबाद से एक शामिल हैं. रविवार को राज्य में 11 लोगों की मौत होने से राज्य में कुल मौत की संख्या 555 हो गयी है.

इधर, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 1,509 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा रांची के 570 लोग हैं. इसके बाद पू सिंहभूम से 181, सरायकेला से 142, कोडरमा से 95, देवघर से 61, हजारीबाग से 59, प सिंहभूम से 58, पलामू से 45, गिरिडीह 36, सिमडेगा 30, खूंटी 27, चतरा 27, रामगढ़ से 25, गढ़वा से 23, लोहरदगा से 20, जामताड़ा से 15, लातेहार से 10, बोकारो से नौ, गोड्डा से छह एवं पाकुड़ व गुमला से एक-एक लोग शामिल हैं.

हटिया डैम से आज भी होगी राशनिंग : रांची. हटिया डैम से सोमवार को भी पानी की राशनिंग जारी रहेगी. एचइसी आवासीय क्षेत्र व फैैक्ट्री परिसर, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, हवाई नगर, बिरसा चौक से हिनू होते हुए दर्जी मोहल्ला, हटिया स्टेशन रोड, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, शुक्ला कॉलोनी, किलबर्न कॉलोनी व संलग्न क्षेत्र, हिनू जलमीनार से होनेवाले सभी जलापूर्ति क्षेत्र, दर्जी मोहल्ला जलागार से आपूर्ति किये जाने वाले क्षेत्र व परस टोली इत्यादि क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं की जायेगी. मालूम हो कि हटिया डैम से सप्ताह में दो दिन राशनिंग की जा रही है.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel