17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस : बंगाल, बिहार समेत कई सीमा चौकियों पर जांच की गृह सचिव ने की समीक्षा

Coronavirus : Home Secretary Reviews Border Posts including West Bengal Bihar. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की समीक्षा की. अधिकारियों से प्रवेश बिंदुओं पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.

कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की समीक्षा की. अधिकारियों से प्रवेश बिंदुओं पर चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और पंजाब के मुख्य सचिवों, डीजीपी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा एसएसबी के महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मौजूदा स्थिति और सीमा चौकियों से देश में दाखिल हो रहे लोगों की जांच के बारे में जानकारी हासिल की.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भल्ला ने पड़ोसी देशों से सड़क मार्ग के जरिये आ रहे लोगों की जांच की स्थिति की समीक्षा की. राज्य सरकारों को सभी पारगमन बिंदुओं पर डॉक्टरों द्वारा नियमित जांच करने और ग्राम सभाओं के जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर रहने वाले लोगों को सतर्क करने को भी कहा गया है.

अधिकारी ने बताया कि भल्ला ने सभी अधिकारियों से चौबीसों घंटे डॉक्टरों को तैनात करने को कहा है, ताकि पूरी जांच की जा सके.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel