27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज जामताड़ा में 800 लाभुकों को देंगे सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर हैंगर पंडाल बनाया गया है. पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली होर्डिंग लगाये गये हैं.

जामताड़ा : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पंचायतों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अच्छादित कर रही है. इस मुहिम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत बुधवार को वृहत पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन नाला प्रखंड के नुतनडीह मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे, जिसमें वह करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. जानकारी के अनुसार, 1030 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के लिए 33 करोड़, 800 लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति के आठ लाख रुपये, 13553 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदारी के लिए करीब छह करोड़ नौ लाख 88 हजार 500 रुपये, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से 17 हजार 300 किशोरियों को करीब 85 लाख रुपये प्रदान करेंगे.


करोड़ों रुपये के योजनाओं का शिलान्यास, उदिघाटन व परिसंपत्तियों का होगा वितरण

कृषि विभाग 21 किसानों के बीच 27 लाख 82 हजार की लागत से 21 राेटावेटर वितरण करेंगे. करीब तीन करोड़ की लागत से बने इवीएम वेयर हाउस का उद्घाटन सीएम करेंगे. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति-पत्र, किसानों को केसीसी, बिरसा सिंचाई कूप योजना का स्वीकृति-पत्र भी प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर हैंगर पंडाल बनाया गया है. पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली होर्डिंग लगाये गये हैं.

Also Read: जामताड़ा : जिले में हाथियों के हमले से पांच वर्षों में 16 लोगों की गयी है जान, 35 ज्यादा हुए हैं घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें