14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ का कल कानपुर दौरा, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी

सीएम योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Kanpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां सभा को संबोधित करने के बाद मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम ट्रायल रन के दौरान आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो में बैठकर निरीक्षण भी करेंगे. हालांकि इस दौरान मेट्रो में आम पब्लिक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस दौरान रेलवे की जांच टीम और यूपीएमआरसी के अधिकारी मेट्रो ट्रेन में होगें.

मुख्यमंत्री को ट्रेन की सुविधा और प्लेटफॉर्म की व्यवस्था दिखाई जायेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि, मुख्यमंत्री मेट्रो डिपो के मेन गेट से अंदर आएंगे. डिपो में ही सभा स्थल बना है, जहां 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.

मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सीएम सुबह 10:30 से 10:45 बजे तक नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद जीका वायरस की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

Also Read: Kanpur Metro: कानपुर में शुरू हो रहा मेट्रो ट्रेन? ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, यानी आज बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर दौरे पर हैं. यहां मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम बदायूं और शाहजहांपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इनपुट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें