11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के चट्टीबरियातू परियोजना से 7 मिलियन टन कोयले का होगा उत्पादन, भूमि पूजन के साथ खनन कार्य शुरू

हजारीबाग के चट्टीबरियातू कोल परियोजना में भूमि पूजन के साथ खनन कार्य शुरू हो गया है. यहां से हर साल सात मिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा. 30 साल तक यहां से कोयले निकाले जाएंगे. यहां का कोयला बिहार के बाढ़ पावर प्लांट में आपूर्ति होगा.

Jharkhand news: हजारीबाग जिला अंतर्गत NTPC के चट्टीबरियातू कोल परियोजना में भूमि पूजन के साथ खनन कार्य शुरू हो गया. इस कोल परियोजना से हर साल सात मिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा. इस परियोजना से 30 साल तक कोयले का खनन होगा. यहां से कोयला रेलमार्ग से बिहार के बाढ़ पावर प्लांट में आपूर्ति किया जायेगा.

हर साल सात मिलियन टन कोयले का होगा उत्पादन

भूमि पूजन में पहुंचे परियोजना प्रमुख एसके सिन्हा ने कहा एमडीओ कॉन्ट्रेक्टर ऋत्विक और एएमआर ज्वाइंट वेंचर कंपनी चट्टीबरियातू कोल परियोजना में खनन करेगी. परियोजना से 30 वर्ष तक कोयला खनन किया जायेगा. इस कोल परियोजना से हर साल सात मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है. चट्टीबरियातु का कोयला रेल मार्ग से बिहार स्थित बाढ़ पावर प्लांट में आपूर्ति किया जायेगा.

रैयतों को मिलेगा रोजगार

श्री सिन्हा ने खनन कार्य शुरू कराने पहुंचे रैयतों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का भी अभिवादन किया. कहा कि रैयतों के सहयोग से ही खनन का कार्य आगे बढ़ेगा. रैयतों के साथ मिलकर एनटीपीसी और एमडीओ कॉन्ट्रैक्ट कार्य करेगी. रैयतों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा.

Also Read: तीसरे चरण के चुनाव में करीब 57 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, 15 हजार से अधिक सीटों पर होगा मुकाबला

ओबी हटाने का कार्य शुरू

सोमवार को परियोजना प्रमुख एसके सिन्हा अपने सहयोगी कर्मियों के साथ चट्टीबरियातू के बिरहोर कॉलोनी के समीप विधिवत रूप से भूमि पूजन किए. इस मौके पर परियोजना प्रमुख के अलावा एमडीओ (कॉन्ट्रेक्टर) ऋत्विक और एएमआर ज्वाइंट वेंचर कंपनी के डायरेक्टर सीएम राजेश ने खनन टूल्स में नारियल तोड़ कर ओबी हटाने का कार्य शुरू किए.

काफी संख्या में रैयत शामिल

इस मौके पर केरेडारी सीओ राकेश तिवारी, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेटा, एनटीपीसी अपरमहाप्रबंधक वी.सी. दुबे, एस.पी गुप्ता, यतीश कुमार, ऋत्विक डीजीएम कृष्णा कुमार, भिपी सतीश कुमार, ऋत्विक प्रोजेक्ट कोडिनेटर सरत कुमार, सर्वेयर ओमनाथ प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, कुणाल दुबे, नरेश नायक, शंकर गुप्ता, मो आरिफ, खिरोधर साव, जागेश्वर साव, संदीप ओझा समेत सैकड़ों भू-रैयत शामिल थे.

रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel