24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है केंद्र सरकार, किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया आरोप

किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी को बचाना चाहे तो उसके पास कई हथकंडे होते हैं.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को केंद्र सरकार पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया जो यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाये हैं.

टिकैत ने केंद्र पर बोला हमला

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विद्रोह करने वाले पहलवानों के सरकार के दबाव में होने का आरोप लगाते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर भाजपा सांसद को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. तीन दिवसीय किसान महाकुंभ से इतर टिकैत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पहलवान और आंदोलन चलाने वाली समिति जो भी फैसला करेगी खाप पंचायतें उसका समर्थन करेंगी.

Also Read: साक्षी मलिक का बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप, वीडियो जारी कर कहा नाबालिग के परिवार को धमकाया गया
आंदोलन का लंबा होना उसकी ताकत को कम कर देता है

टिकैत ने कहा, ‘केंद्र बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगा हुआ है. यह तथ्य उसके खिलाफ दायर आरोप पत्र में भी जाहिर होता है. जब सरकार ने किसी को बचाने का मन बना लिया है तो उसके पास ऐसा करने के कई तरीके हैं.’ पहलवानों ने सरकार के साथ बातचीत की थी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. पहलवान सरकारी नौकरी कर रहे हैं. वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. जब एक आंदोलन इतने लंबे समय तक चलता है, तो वह ताकत खो देता है और खिलाड़ी समझौता करते हैं जो इस मामले में हुआ.’

नाबालिग के परिवार को धमाकने का आरोप

शनिवार को ही प्रदर्शकारी पहलवान साक्षी मलिक ने एक वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया कि नाबालिग पीड़िता के परिवार को धमकाया गया है. इसकी वजह से ही उसने अपने बयान बदल दिये हैं. साक्षी ने कहा कि खिलाड़ियों को पिछले कई सालों से धमकी और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. एकजुटता की कमी के कारण पहलवानों ने पहले आवाज नहीं उठायी. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में न्याय लेकर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें