10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के आदर्श गेस्ट हाउस पर तीसरी बार चला बुलडोजर, नदी-नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी

गढ़वा शहर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. इसके तहत तीसरी बार अादर्श गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाया. सरस्वतिया नदी एवं तिलैया नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा.

Jharkhand News: गढ़वा शहर के बीच से गुजरी सरस्वतिया एवं उसकी सहायक तिलैया नाला को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा़ पहले दिन अंचल पदाधिकारी मयंक भूषण के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई के बाद लोगों में दहशत फैल गया है. इस वजह से अधिकांश लोग खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए हैं, लेकिन दूसरे दिन सरस्वतिया नदी के हठी अतिक्रमणकारी आदर्श गेस्ट हाउस के हिस्से को तोड़ा जाना चर्चा में रहा. तीन मंजिले इस मकान के हिस्से को गिराने के लिए पोकलेन लाया गया था. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

आदर्श गेस्ट हाउस पर चला तीसरी बार बुलडोजर

बता दें कि आदर्श गेस्ट हाउस पर तीसरी बार बुलडोजर चला है. इसके पूर्व भी दो बार चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गेस्ट हाउस के अतिक्रमणवाले हिस्से को तोड़ा गया था. लेकिन, उसे फिर से जोड़ दिया गया था. लेकिन, इस बार अंचल पदाधिकारी मयंक भूषण की ओर से कड़ा निर्देश दिया गया है कि इस बार अगर ऐसा हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पारस सोनी एवं गोपाल सोनी के मकान को भी जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया है, जबकि अन्य अतिक्रमणकारियों द्वारा खुद से ही अतिक्रमित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

विश्रामपुर विधायक एवं भाजपा नेत्री का मकान भी अतिक्रमण में

पूर्व मंत्री सह विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के मकान का कुछ हिस्सा भी नदी का अतिक्रमण कर बनाया गया है. इसके अलावे भाजपा नेत्री मीना देवी का मकान भी अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया गया है. बताया गया कि विधायक श्री चंद्रवंशी ने खुद ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने तोड़फोड़ भी शुरू कर दिया है.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : गुमला में 150 स्टूडेंट्स सम्मानित, सांसद बोले- लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ें आगे

219 अतिक्रमणकारी चिह्नित

मालूम हो कि सरस्वतिया नदी एवं तिलैया नाला के कुल 219 अतिक्रमणकारी चिह्नित किये गये हैं. इनके मकान की मापी करने में बाद घरों के अतिक्रमणवाले हिस्से तक लाल निशान लगा दिया गया है. सभी को नियमानुसार खुद से अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था, लेकिन निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी किसी ने भी अतिक्रमण हटाना शुरू नहीं किया. लेकिन, अब जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने लगा, तो लोग भयवश अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिये हैं. अभी दो दिनों में तिलैया एवं सरस्वतिया नदी के संगम स्थल से लेकर मुख्य पथ एनएच-75 तक के बीच स्थित सरस्वतिया नदी के अतिक्रमण को हटाया गया है. शनिवार से आगे के हिस्से को हटाया जायेगा.

दानरो नदी का अतिक्रमण भी हटेगा

बताया गया कि अभी इन दो नदियों का अतिक्रमण हटने के बाद आगे शहर की लाइफ लाइन दानरो नदी का अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. हालांकि, अभी इसके लिए सभी अतिक्रमणकारियों को चिह्नित नहीं किया जा सका है, लेकिन तिलैया व सरस्वतिया नदी से अतिक्रमण हटाने के बाद आगे उसकी भी मापी की जाएगी.

जनसहयोग से नदियों की सफाई व जीर्णोद्धार किया जायेगा : डीसी

इस संबंध में डीसी रमेश घोलप ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में चल रहे अतिक्रमण पर प्रतिक्रिया जाहिर की है़ उन्होंने कहा है कि गढ़वा शहर की मुख्य नदिया सरस्वती और दानरों का अस्तित्व बचाने के लिए प्रशासन द्वारा नदियों के पाट में अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी है. अतिक्रमण हटाने के बाद जनसहयोग से नदियों की सफाई/जीर्णोद्धार अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: टास्क फोर्स टीम ने साहिबगंज के पतना में अवैध क्रशर के खिलाफ चलाया अभियान, 50 हजार CFT स्टोन चिप्स जब्त

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें