ePaper

Budget 2021 Highlights : बैंक डूबने पर भी ग्राहकों का नहीं लगेगा चूना ! अब मोदी सरकार देगी बीमा की गारंटी

1 Feb, 2021 4:46 pm
विज्ञापन
Budget 2021 Highlights : बैंक डूबने पर भी ग्राहकों का नहीं लगेगा चूना ! अब मोदी सरकार देगी बीमा की गारंटी

Budget 2021 highlights in hindi : अब अगर कर्ज या किसी अन्य वजह से बैंक बंद होती है तो ग्राहकों को 5 लाख रूपये की गारंटी मिलेगी. बजट 2021 को पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया. बजट के इस ऐलान से बैंक के प्रति अब लोगोंं के भीतर विश्वास बढ़ सकता है. बता दें कि बीते दो सालों में यस सहित कई बैकों की धोखाधड़ी की खबर आई थी, जिसके बाद आरबीआई ने इन बैंकों की लेनदेन पर रोक लगा दी थी.

विज्ञापन

Budget 2021 News In hindi : अब अगर कर्ज या किसी अन्य वजह से बैंक बंद होती है तो ग्राहकों को 5 लाख रूपये की गारंटी मिलेगी. बजट 2021 को पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया. बजट के इस ऐलान से बैंक के प्रति अब लोगोंं के भीतर विश्वास बढ़ सकता है. बता दें कि बीते दो सालों में यस सहित कई बैकों की धोखाधड़ी की खबर आई थी, जिसके बाद आरबीआई (rbi) ने इन बैंकों की लेनदेन पर रोक लगा दी थी.

बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण (Niramala sitharaman) ने कहा कि अब बैंक कर्ज को सुलझाने के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी. इसके अलावा, सभी ग्राहकों के लिए 5 लाख रूपये की बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी. अगर बैंक डूबता है, तो ग्राहकों को पांच लाख रुपये गारंटी की तौर पर मिलेंगे.

सीनियर सिटीजन को नहीं देना होगा टैक्स- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के दौरान ऐलान किया सीनियर सिटीजन को टैक्स नहीं देना होगा. सरकार ने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों कों आईटीआर नहीं भरना होगा.

पेट्रोल डीजल पर अतिरिक्त सेस – बजट के दौरान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बड़ा सेस लगाया है. बजट में पेट्रोल-डीजल पर नया कृषि सेस लगाया गया है. पट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि बुनियादी ढांचा सेस लगाया गया. वहीं इनकम टैक्स के मामले में आम आदमी को कोई रियायत नहीं मिली है.

Also Read: Budget 2021 : संसद में बजट भाषण पढ़ रही हैं वित्तमंत्री, इधर इन कंपनियों का शेयर हुआ धड़ाम ! देखें List

Posted By : Avinish kumar mishra

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें