10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSCC ने बताया बिहार दारोगा परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा, जानिए कितना रहेगा कट ऑफ नंबर..

बिहार पुलिस दारोगा परीक्षा संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा. वहीं इस बार कट ऑफ नंबर कितना रहेगा, इसे लेकर भी अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल हैं. विशेषज्ञ ने संभावित कट ऑफ की जानकारी दी है. जबकि आयोग ने बताया है कि रिजल्ट कबतक जारी होगा.

Bihar Daroga Exam: बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 पदों पर नियुक्ति को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा रविवार को ली गयी प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण रही. इस परीक्षा में करीब 85 फीसदी यानी 5.61 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ओएसडी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में कुछ नौ अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इनमें तीन अभ्यर्थी ओएमआर पत्र लेकर ही चले गये. कुछ लोगों को चीट के साथ नकल करते पकड़ा गया. पहली पाली में भागलपुर, गया, जहानाबाद, अरवल और हाजीपुर से एक-एक जबकि दूसरी पाली में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीवान और मधेपुरा से एक-एक अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. मालूम हो कि इस परीक्षा को लेकर सूबे के सभी 38 जिलों में 613 केंद्र बनाये गये थे. कुल 6.60 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं संभावित कट ऑफ के बारे में भी विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है जबकि आयोग की ओर से बताया गया कि रिजल्ट कब जारी किया जाएगा.

दारोगा नियुक्ति पीटी परीक्षा में इस बार इजी टू मॉडरेट रहा प्रश्न

रविवार को पटना शहर के विभिन्न केंद्रों पर दारोगा नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी. 1275 पदों के लिए बिहार पुलिस अगर सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 6.61 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इतिहासकार और प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि कुछ प्रश्न आसान थे, जबकि कुछ प्रश्न कठिन और घुमावदार प्रकृति के थे. पहली बार अंग्रेजी के तीन से चार प्रश्न पूछे गये थे. दो घंटे में 100 प्रश्न पूछे जाने की प्रकृति रही है. इन प्रश्नों में इतिहास, भूगोल, राज व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, गणित, समसामयिक तथा विज्ञान से प्रश्नों की परंपरा रही है. प्रत्येक 10 में से एक गलत उत्तर देने पर अंक काटे जाने का प्रावधान है. इसलिए परीक्षार्थियों ने ज्यादा-से-ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया. अगर समसामयिक विषय की बात की जाये, तो पिछली बार की तरह प्रचलित प्रश्न नहीं पूछे गये थे, जबकि प्रश्नों की संख्या भी काम कर दी गयी है. वहीं, अगर अर्थव्यवस्था की बात की जाये, तो इस बार के प्रश्न आंकड़ों पर आधारित थे, जो कठिन थे. कुल मिलाकर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न पर ही प्रश्न पूछे गये.

संभावित कट-ऑफ नंबर जानिए..

पिछले बार से पदों की संख्या कम थी, इसलिए कट ऑफ इस बार ज्यादा जाने की संभावना है. परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि इस बार सामान्य वर्ग, इडब्ल्यूएस और पिछड़ा पुरुष वर्ग का कट ऑफ 70-72 और सामान्य वर्ग, इडब्ल्यूएस और अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिलाओं का कट ऑफ 58-60, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का कट ऑफ 62 से 65, अनुसूचित जाति का कट ऑफ 55-60, अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 62-65 तक जाने की संभावना है.

Also Read: बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी! BPSSC कर रहा एग्जाम में बड़े बदलाव की तैयारी..
कबतक आएगा रिजल्ट..

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा से मेधा सूची के आधार पर पद के 20 गुना यानी करीब 26 हजार अभ्यर्थियों का चुना जायेगा, जो मुख्य परीक्षा में बैठेंगे. मुख्य परीक्षा में पद के छह गुना यानी करीब 7700 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए होगा. दो माह में रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य है.

अभ्यर्थियाें की राय..

  • इस बार परीक्षा में प्रश्न अलग टाइप के पूछे गये थे. प्रश्न पूछने का पैटर्न बदला हुअ था. अब तक जितनी परीक्षाएं दारोगा बहाली की हुई हैं, उनसे प्रश्न आसान रहे, लेकिन प्रश्न घुमा कर पूछे गये थे.

सोनू कुमार

  • परीक्षा में भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स के प्रश्न कठिन थे. इस बार करेंट अफेयर्स के प्रश्नों में काफी कटौती हुई है.

अनुपम कुमारी

  • बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के अनुसार प्रश्न पूछे गये थे. इस बार जांच की व्यवस्था बेहतर थी. इजी टू मॉडरेट प्रश्न पूछे गये.

रवि कुमार यादव

  • अब तक की दारोगा परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों से इस बार प्रश्न पूछने का तरीका बदल दिया गया. सिलेबस पर पकड़ वालों के लिए प्रश्न आसान रहे.

पिंटू तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel